रविवार, 1 अप्रैल 2018

फेस अनलॉक फीचर के साथ Oppo A83 Pro भारत में लांच


चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo ने अपने  स्मार्टफोन Oppo A83 Pro को भारतीय बाजार में लांच दिया हैं |
Oppo A83 Pro जनवरी 2018 में लांच हुए Oppo A83 का अपग्रेड वर्जन हैं | और इस स्मार्टफोन में 18:9 की फुल व्यू डिस्प्ले और फेस अनलॉक फीचर दिया गया हैं | जिसके कंपनी दावा करती हैं की इस स्मार्टफोन फेस अनलॉक फीचर स्मार्टफोन को 0.18 सेकंड में अनलॉक कर सकता हैं | इस स्मार्टफोन की कीमत 15990 रुपए रखी गयी हैं |   


स्पेसिफिकेशन-

Oppo A83 Pro में 5.7 इंच की 18:9 कि फुल एचडी प्लस एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी हैं | जिसका रेसुलेशन 720x1440 पिक्सेल और डेंसिटी 282ppi हैं | 

इस स्मार्टफोन में मेडिएटेक MKT6763T P23 प्रोसेसर दिया गया हैं जिसकी 4 कोर 1.6 GHz और 4 कोर 2.3 GHz पर क्लॉक की गयी हैं जिसके साथ माली G-71 MP2 GPU दिया गया हैं | और इस स्मार्टफोन में 4GB रैम 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी हैं | जिसको माइक्रो एस दी कार्ड से 256GB तक बढ़ा सकते हैं | और इस स्मार्टफोन में माइक्रो एसडी कार्ड लगाने के लिए डेडिकेटेड स्लॉट दिया गया हैं |  

इस स्मार्टफोन F/2.2 अपर्चर का 13MP का रियर कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया हैं | इसके साथ कैमरा प्रोफेशनल मोड, पैनोरमिक मोड, टाइम-लेस फोटोग्राफी सुपर क्लियर क्वालिटी जैसे मोड के साथ आता हैं | वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा दिया गया हैं | और इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए AI अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इस्तेमाल किया गया हैं जिससे बेहतर सेल्फी ली जा सकती हैं |  

कनेक्टिविटी के लिएइस स्मार्टफोन में ड्यूल नैनो सिम 4G वोएलटीई, 3G, 2G के साथ आता हैं  और ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी, माइक्रो यूएसबी(ओटीजी), और 3.5mm जैक आएंगे | सेंसर्स की बात करे तो इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, कम्पास सेंसर आदि मिलेंगे हैं | लेकिन इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया हैं | 

ये स्मार्टफोन कलर ओएस 3.2 बेस्ड एंड्राइड Nougat 7.1 पर चलता हैं  | और इस स्मार्टफोन में 3180mAH की  रिमूवेबल बैटरी दी गयी हैं | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें