शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

LG के फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G6 की कीमतों में हुई कटौती


साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर कंपनी LG के फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G6 की कीमतों में कटौती हो गयी हैं । इस स्मार्टफोन को कंपनी ने अप्रैल 2017 में लांच किया था उस समय इस स्मार्टफोन की कीमत 51990 रुपए रखी गयी थी ।  अगर इस स्मार्टफोन की खासियत की बात करे तो इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरे, 18:9 की 5.7 इंच की क्वैड एचडी डिस्प्ले और गूगल वॉइस असिस्ट दिया गया हैं । और ये स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता हैं जिसका मतलब ये हैं की ये स्मार्टफोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं | और इस स्मार्टफोन पर 30 मिनिट तक 1.5 मीटर तक गहरे पानी में कुछ भी नुकसान नहीं होगा |  
                              
इस स्मार्टफोन पर ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेज़न डिस्काउंट दे रही हैं डिस्काउंट के तहत आप इस स्मार्टफोन के 4GB रैम 64GB स्टोरेज के वैरिएंट को फ्लिपकार्ट से 33990 रुपए और अमेज़न से 32990 रुपए में खरीद सकते हैं ।

स्पेसिफिकेशन


LG G6 क्वालकॉम स्नैपड्रगन 821 ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आता हैं जिसकी 4 कोर को 1.6GHz और 4 कोर को 2.35GHz पर क्लॉक किया गया हैं । जिसके साथ इसमें एड्रेनो 530 GPU दिया गया हैं । और इस स्मार्टफोन में 4GB रैम 64GB स्टोरेज दी गयी हैं जिसको माइक्रो एसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ा सकते है ।
                          
इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की 18:9 कि क्वैड एचडी एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी हैं जिसका रेसुलशन 1440x2880 पिक्सेल और डेंसिटी 564ppi हैं | जिस पर गोरिल्ला गिलास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया हैं । और ये स्मार्टफोन ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आता हैं । और इस स्मार्टफोन की बॉडी एल्युमीनियम फ्रेम से बनी हैं |  
                             
इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरे दिए गए हैं जिसमे प्राइमरी कैमरा F/1.8 अपर्चर का 13MP का हैं  जोकि फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और 3 एक्सिस IOS के साथ आता हैं जिसका पिक्सेल साइज 1.12 माइक्रोन हैं और सेकेंडरी कैमरा F/2.4 अपर्चर का 13MP का दिया गया हैं जोकि ड्यूल एलईडी फ़्लैश के साथ आता हैं | और सेल्फी के लिए इसमें F/2.2 अपर्चर का 5MP का कैमरा सेंसर दिया गया हैं ।  
                            
इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम 4G, 4G Volte, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, वाई-फाई हॉटस्पॉट, वाई-फाई डायरेक्ट, और फ़ास्ट चार्जिंग के लिए यूएसबी  टाइप सी पोर्ट, और रिवर्स चार्जिंग भी दिया गया हैं | इसके साथ ही इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, कम्पास सेंसर, बैरो मीटर दिये गये हैं | और फिंगरप्रिंट सेंसर इसके रियर पैनल पर दिया गया हैं |  
                           
इस स्मार्टफोन का वजन 163 ग्राम और डायमेंशन 148.9x71.9x7.9mm हैं | और ये स्मार्टफोन LG UX 6.0 बेस्ड एंड्राइड Nougat 7.0 के साथ आता हैं | इस स्मार्टफोन में 3300mAH की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गयी हैं जिसको चार्ज करने के लिए क्विक चार्जर 3.0 दिया गया हैं ।

1 टिप्पणी: