सोमवार, 12 मार्च 2018

ZTE Nubia N3 5000mAH की बैटरी और 5.99 इंच की फुल व्यू डिस्प्ले के साथ लांच


चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी ZTE ने अपने नए स्मार्टफोन ZTE Nubia N3 को लांच कर दिया हैं | इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच 18:9 की की डिस्प्ले और 5000mAH बैटरी दी गयी हैं | जोकि इस स्मार्टफोन को खास बनती हैं | और फ़िलहाल इस स्मार्टफोन को चीनी बाजार में लांच किया गया हैं और इस स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में लॉन्चिंग के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं हैं |  

स्पेसिफिकेशन-

ZTE Nubia N3 में 18:9 की 5.99 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी आईपीएस डिस्पले दी गयी हैं जिसका स्क्रीन रेश्यो 1080x2160 पिक्सेल ओर डेंसिटी 402ppi हैं । जिस पर 2.5D कर्व कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया हैं । 

Nubia N3 में ड्यूल रियर कैमरा सेंसर दिये गए हैं लेकिन अभी इस कैमरा सेंसर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी हैं | और इसके साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमे 16MP का कैमरा दिया गया हैं | 

इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 625 2.0Ghz ओक्टा कोर का प्रोसेसर और एड्रेनो 506 GPU दिया गया हैं | और इस स्मार्टफोन में 4GB रैम 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी हैं| जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मददत से 128GB बढ़ाया जा सकता हैं |

कनेक्टिविटी के लिए इन स्मार्टफोन्स में ड्यूल नैनो हाइब्रिड सिम दिए गए हैं जोकि 4G volte के साथ आता हैं इसके साथ इसमें ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, वाई-फाई हॉटस्पॉट, वाई-फाई डायरेक्ट, माइक्रो यूएसबी 2.0, 3.5mm ऑडियो जैक दिए गए हैं | और इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, कंपास आदि मिलेंगे हैं । और फिंगरप्रिंट सेंसर इसके रियर पैनल पर दिया गया हैं | 

इस स्मार्टफोन ने 5000mAH की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गयी हैं | जोकि फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं | इस स्मार्टफोन में एंड्राइड नौगाट 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया हैं जोकि Nubia की कस्टम यूआई पर काम करता हैं | और ये स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड  कलर में उपलब्ध होगा |   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें