गुरुवार, 15 मार्च 2018

5000mAH की बैटरी के साथ Micromax Bharat 5 PPro भारतीय बाजार में लॉन्च


स्मार्टफोन मेकर कंपनी Micromax ने Bharat सीरीज के अगले स्मार्टफोन Micromax Bharat 5 Pro को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया हैं | स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया हैं | इस स्मार्टफोन की खासियत इसकी 5000mAH की बैटरी हैं और इस स्मार्टफोन को दूसरे स्मार्टफोन्स को रिचार्ज करने के लिए पावर बैंक के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं | 

स्पेसिफिकेशन-

Micromax Bharat 5 Pro 5.2 इंच की 2.5D कर्व एचडी डिस्प्ले के साथ आता हैं जिसका रेसोलुशन 720x1280 और डेंसिटी 296ppi हैं | और इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की ब्राइटनेस 400 निट्स तक सकती हैं जिससे दिन में भी स्मार्टफोन यूज़ करने में कोई परेशानी नहीं होगी | 

इस फ़ोन में 13MP का कैमरा सेंसर फेज डेटेक्क्शन ऑटो फोकस और एलईडी के साथ दिया गया हैं जिसमे पैनोरमा, बोकेह इफ़ेक्ट, टाइम लेप्स, वाटर मार्क, ब्यूटी मोड जैसे कैमरा मोड दिए गए हैं | और सेल्फी के लिए इसमें वाइड एंगल 5MP का कैमरा सेंसर दिया गया हैं | जोकि पोट्रैट मोड, टाइम लेप्स, वॉटरमार्क, ब्यूटी मोड जैसे साथ आता हैं | इसी के साथ इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया हैं |  
                       
इस स्मार्टफोन में मेडिएटेक का 64 बिट 1.3GHz का क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया हैं | और ये स्मार्टफोन 3GB रैम 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता हैं जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की से 64GB तक बढ़ा सकते हैं | 
                           
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम दिए गए हैं जोकि 4G Volte के साथ आएगा | और ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी, माइक्रो यूएसबी(ओटीजी), और 3.5mm जैक आएंगे | सेंसर्स की बात करे तो इसमें आदि मिलेंगे हैं |
                               
इस स्मार्टफोन में 5000mAH की बैटरी दी गए हैं जिसके साथ कम्पनी दावा करती हैं की ये स्मार्टफोन 21 दिनों का स्टैंडबाय टॉकटाइम देगा |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें