सोमवार, 19 मार्च 2018

Samsung Galaxy A8 Plus की कीमतों में कटौती हुई


साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर कंपनी Samsung ने A सीरीज के अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A8 Plus की कीमतों में कटौती कर दी हैं | इस स्मार्टफोन को कंपनी ने इसी साल 10 जनवरी  किया था | लॉन्चिंग के समय इस स्मार्टफोन की कीमत 32990 रुपए रखी गयी थी लेकिन कटौती  साथ इस स्मार्टफोन की कीमत 30990 रुपए हो गयी हैं | इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टफोन को ई कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न से खरीद सकते हैं | सैमसंग का ये पहला स्मार्टफोन हैं जोकि ड्यूल रियर कैमरे  आता हैं |     

स्पेसिफिकेशन-

इस स्मार्टफोन में 18.5:9 रेश्यो की 6 इंच की सुपर अमोलेड इंफिनिटी डिस्प्ले दी गयी हैं | जिसका रेसुलेशन 1080x2220 और डेंसिटी 441ppi होगी | जिस पर कोर्निंग गोरिल्ला गिलास का प्रोटेक्शन दिया गया हैं |

सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरे दिये गए हैं जिसमे F/1.9 अपर्चर 16MP का  प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी कैमरा 8MP का दिया गया है | और इस स्मार्टफोन में F/1.7 अपर्चर का 16MP का रियर कैमरा दिया गया हैं जोकि फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ आता हैं | जिसका पिक्सेल साइज 1.12 माइक्रोन हैं । 
                         
इस स्मार्टफोन में सैमसंग का अपना Exynos 7885 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया हैं जिसकी 4 कोर को 2.2Ghz और 4 कोर को 1.6Ghz पर क्लॉक किया गया  हैं | इस स्मार्टफोन को 6GB रैम 64GB  स्टोरेज के साथ आता हैं | जिसको माइक्रो एसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ा सकते हैं | और इस स्मार्टफ़ोन में सैमसंग का अपना वर्चुअल असिस्टेंट Bixby और सैमसंग पे भी दिया गया हैं | 
                       
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में ड्यूल हाइब्रिड सिम स्लॉट गए हैं जोकि 4G Volte के साथ आते हैं | इसी के साथ ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, वाई-फाई हॉट स्पॉट, वाई-फाई डायरेक्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, एनएफसी, फ़ास्ट चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिए है | सेंसर की बात करे तो इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, कंपास सेंसर, बैरोमीटर मिलते हैं | और इस बार फिंगरप्रिंट सेंसर इसके बैक पैनल पर दिया गया हैं | इस स्मार्टफोन में 3500mAH की बैटरी दी जा सकती हैं |

इस स्मार्टफोन में एंड्राइड नौगात 7.1 दिया गया हैं | और इस स्मार्टफोन का वजन 191 ग्राम और डायमेंशन 159.9x75.7x8.33mm हैं | और ये स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध हैं |

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें