गुरुवार, 5 अप्रैल 2018

ड्यूल डिस्प्ले के साथ Meizu Pro 7 भारत में लांच


चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Meizu ने अपने ड्यूल डिस्प्ले वाले स्मार्टफ़ोन Meizu Pro 7 को भारतीय बाजार में लांच कर दिया हैं | इस कंपनी ने पिछली साल ड्यूल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन Meizu Pro 7 और Meizu Pro 7 Plus को चीन में पेश किया था | इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये हैं की इस स्मार्टफोन में एक सेकेंडरी डिस्प्ले दी गयी हैं जिसका इस्तेमाल नोटिफिकेशन, मैसेज, कॉल्स, वेदर और रियर कैमरे से सेल्फी लेने के लिए भी इस डिस्प्ले का इस्तेमाल किया  सकता हैं | 

इस स्मार्टफोन को कंपनी ने एक्सक्लुसिवली ई कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर उपलब्ध कराया हैं | और इस स्मार्टफोन की कीमत 22999 रुपए रखी गयी हैं | और इस स्मार्टफोन को कंपनी के ब्लैक कलर में लांच किया हैं | 

स्पेसिफिकेशन-

इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की फुल एचडी 1080x1920 पिक्सेल सुपर अमोलेड डिस्प्ले दी हैं जिसकी डेन्सिटी 423 पीपीआई हैं | और इस स्मार्टफोन में 2 इंच की सेकेंडरी सुपर अमोलेड डिस्प्ले दी गयी हैं जिसका रेसुलेशन 240x536 पिक्सेल हैं |    

इस स्मार्टफोन के रियर में F/2.0 अपर्चर के दो 12MP के Sony IMX386 कैमरा सेंसर दिए गये हैं | जोकि फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया हैं | जिसमे एचडीआर, जिओ टैगिंग, टच फोकस, फेस डिटेक्शन, पैनोरमा जैसे कैमरे मोड, बोकेह मोड जैसे कैमरा मोड दिए गये हैं | सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन में F/2.0 अपर्चर का 16MP का कैमरा दिया गया हैं | 

इस स्मार्टफोन में Mideatek  MT6757T Helio P25 ओक्टा कोर प्रोसेसर और माली T880 MP2 GPU के साथ दिया गया हैं | ये स्मार्टफोन में 4GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी हैं | और इस स्मार्टफोन में स्टोरेज को एक्सपैंड करने का ऑप्शन नहीं दिया गया हैं |  

Meizu Pro 7 ड्यूल नैनो सिम 4G वोएलटीई   के साथ आता हैं कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी2.0, माइक्रो यूएसबी(ओटीजी), और 3.5mm जैक आएंगे | सेंसर्स की बात करे तो इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, कम्पास सेंसर दिये गये हैं | और फिंगरप्रिंट सेंसर इसके फ्रंट पैनल पर दिया गया हैं | 

इस स्मार्टफोन का वजन 163gm और डायमेंशन 147.6x70.7x7.3mm हैं | और इस स्मार्टफोन में कस्टम UI Flyme 6 बेस्ड एंड्राइड नौगाट 7.0 हैं | इस स्मार्टफोन में 3000mAH की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गयी हैं जिसको चार्ज करने के लिए फ़ास्ट चार्जिंग 3.0 का सपोर्ट दिया गयी हैं |  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें