सोमवार, 19 मार्च 2018

TP-Link ने लांच किया ड्यूल रियर कैमरा सेंसर वाला स्मार्टफोन Neffos N1


चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी TP-Link ने अपने नए स्मार्टफोन Neffos N1 को लांच कर दिया हैं । इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी ने ड्यूल रियर कैमरे और फुल मेटल बॉडी के साथ लांच किया हैं । इस स्मार्टफोन को कंपनी ने सिंगापुर में लांच किया हैं। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने लगभग 18200 रुपए में लांच किया हैं । ये स्मार्टफोन वाटर और आयल रेसिस्टेंट फीचर  साथ आता हैं  | 

स्पेसिफिकेशन- 

Neffos N1 में 5.5 इंच की फुल एच डी डिस्प्ले दी गयी हैं जसका रेसुलशन 1080x1920 पिक्सेल हैं जिसे कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है । 

इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल रियर कैमरे दिए गये हैं जिसमे एक F/2.0 अपर्चर का 12MP का सोनी IMX386 RGB कैमरा सेंसर दिया गया हैं और दूसरा F/2.0 अपर्चर का 12MP का मोनोक्रोम कैमरा लेंस दिया गया हैं जोकि ड्यूल एलईडी फ्लैश और फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस के साथ आता हैं और इस स्मार्टफोन में पोट्रैट मोड भी दिया गया हैं | और फ्रंट में सेल्फी के लिए इसमे 8MP का कैमरा सेंसर दिया गया हैं |

इस स्मार्टफोन में मेडिएटेक का हेलिओ P25 ओक्टा कोर का प्रोसेसर दिया गया हैं | जिसे 2.6GHz पर क्लॉक किया गया हैं | इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB इंटेरनल स्टोरेज दी  गयी हैं | और इसे 128GB तक माइक्रो एसडी कार्ड से एक्सपैंड भी कर सकते हैं |    

इस स्मार्टफोन मे डयूल हाईब्रिड सिम 4G दिए गए हैं इसलिए इसमें दो सिम या एक सिम और माइक्रो एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं | कनेक्टिविटी  इसमें  ब्लूटूथ 4.2 , जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, वाई-फाई, वाई-फाई डायरेक्ट, वाई-फाई हॉटस्पॉट दिए गए हैं | और इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर,एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर आते हैं | और फिंगरप्रिंट सेंसर इसके बैक पैनल पर दिया  हैं | 

इस स्मार्टफोन में 3260mAH की बैटरी दी गई हैं | और ये स्मार्टफोन नफी 7.0 कस्टम UI बेस्ड एंड्राइड Nougat के साथ आता हैं । 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें