शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

Infocus A2 भारतीय बाजार में 5199 रुपए की कीमत के साथ लांच


अमेरिकी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Infocus ने अपने नए स्मार्टफोन Infocus A2 को भारतीय बाजार में 5199 रुपए की आकर्षक कीमतों के साथ लांच किया हैं | इस स्मार्टफोन को कंपनी  आधारिक वेब्सीटोर लिस्टेड किया गया हैं | और इस स्मार्टफोन के साथ रिलायंस जियो 30GB डेटा फ्री दे रहा हैं और Mobikwik वॉलेट से इसे खरीदने पर 300 रुपए का कैशबैक भी मिल रहा हैं | इस स्मार्टफोन को कंपनी ने ब्लैक और गोल्ड कलर में लांच किया हैं | 


स्पेसिफिकेशन-

 Infocus A2 5 इंच की 2.5D कर्व एचडी डिस्प्ले के साथ आता हैं जिसका रेसोलुशन 720x1280 हैं | इस फ़ोन के रियर में 5MP का फेज डेटेक्क्शन ऑटो फोकस कैमरा एलईडी के साथ दिया गया हैं जिसमे पैनोरमा, बोकेह इफ़ेक्ट, टाइम लेप्स, प्रो मोड, ब्यूटी मोड, ,स्लो मोशन जैसे कैमरा फीचर दिए गए हैं | और इस स्मार्टफोन में सेल्फी ऑफ़ वीडियो कालिंग के लिए 5MP का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया हैं |  

इस स्मार्टफोन में स्प्रेडड्रम SC9832 1.3GHz का क्वाड कोर प्रोसेसर और माली 400 MP2 GPU दिया गया हैं | ये स्मार्टफोन 2GB रैम 16GB स्टोरेज  दी गयी हैं | जिसको  माइक्रो एसडी से 64GB तक बढ़ा सकते हैं | और यह स्मार्टफोन 360 कस्टम UI बेस्ड एंड्राइड Nougat 7.0 काम करता हैं |

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम दिए गए हैं जोकि 4G Volte के साथ आएगा | और ब्लूटूथ , वाई-फाई, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी, माइक्रो यूएसबी(ओटीजी), और 3.5mm जैक आएंगे | सेंसर्स की बात करे तो इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर आदि मिलेंगे हैं लेकिन इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया हैं जोकि थोड़ा निराश कर सकता हैं |

इस स्मार्टफोन की डायमेंशन 143.9x71.7x8.9mm हैं और इस स्मार्टफोन में 2400mAH की बैटरी दी गए हैं | और Infocus A2 360 कस्टम UI बेस्ड एंड्राइड Nougat 7.0 काम करता हैं |  
  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें