रविवार, 4 फ़रवरी 2018

Oppo ने लांच किया Oppo F5 सिद्धार्थ लिमिटेड एडिशन


चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo ने अपने लेटेस्ट सेल्फी बेस्ड स्मार्टफोन Oppo F5 का सिद्धार्थ लिमिटेड एडिशन लांच कर दिया हैं | इस स्मार्टफोन को कंपनी ने ब्लू कलर  किया हैं | और इस स्मार्टफ़ोन को आप 9 फरवरी से रिटेल स्टोर्स और ई कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न से खरीद सकते हैं | इस स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल लांच किया था | उस समय इस स्मार्टफोन को 4GB रैम और 6GB  लांच किया गया था और इस स्मार्टफोन की कीमत 19990 रुपए और 24990 रुपए रखी गयी थी | 

स्पेसिफिकेशन-


इस स्मार्टफोन में 6 इंच की फुल एचडी प्लस एलटीपीएस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी हैं जिसकी डेन्सिटी 402ppi और रेसुलेशन 1080x2160 पिक्सेल हैं जिस पर कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5  प्रोटेक्शन दिया गया हैं  | इसमें 20MP का f/2.0 अपर्चर का फ्रंट कैमरा हैं जोकि अर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ब्युटीफिकेशन के साथ आएगा जोकि बेहतर सेल्फी लेने में मददत करेगा | और  इसके रियर में f/1.8 अपर्चर का 16MP का कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और एलईडी फ़्लैश के साथ दिया गया हैं | जोकि फुल एचडी वीडियो  बनाने में सक्षम हैं | इसमें आईरिस टूल दिया गया हैं जोकि फोटो में आखें ज्यादा चमकदार हो जाती हैं और इसके साथ बोकेह इफ़ेक्ट भी  मिलता हैं |

ओप्पो F5 MideaTek MT7763T ऑक्टा-कोर P23 प्रोसेसर के साथ आता हैं जिसकी 4 कोर 1.6 GHz और 4 कोर 2.3 GHz पर क्लॉक की गयी हैं | इस स्मार्टफोन को 4GB रैम 32GB स्टोरेज दी गयी हैं जिसको माइक्रो एसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ा सकते हैं |

ओप्पो F5 ड्यूल नैनो सिम 4G वोएलटीई के साथ आता हैं | कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, वाई-फाई हॉटस्पॉट, वाई-फाई डायरेक्ट , जीपीएस, माइक्रो यूएसबी 2.0, माइक्रो यूएसबी(ओटीजी), और 3.5mm जैक दिए गए हैं | सेंसर्स की बात करे तो इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, कम्पास सेंसर दिये गये हैं | और फिंगरप्रिंट सेंसर इसके रियल पैनल पर दिया गया हैं |  

इस स्मार्टफोन का वजन 152gm और डायमेंशन 156.5x76x7.5mm हैं | और इसमें 3200mAH की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गयी हैं | और ये स्मार्टफोन कलर ओएस 3.2 कस्टम UI बेस्ड एंड्राइड नौगाट 7.1.1 पर चलता हैं |    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें