बुधवार, 4 अप्रैल 2018

18:9 अस्पेक्ट की डिस्प्ले के साथ Panasonic Eluga Ray 550 भारत में लांच


स्मार्टफोन मेकर कंपनी Panasonic ने अपने नये स्मार्टफोन Panasonic Eluga Ray 550 को भारतीय बाजार में लांच दिया हैं | इस स्मार्टफोन में 18:9 अस्पेक्ट की डिस्प्ले के साथ लांच किया गया हैं | इस स्मार्टफोन को कंपनी ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर  में लांच किया हैं | और इस स्मार्टफोन की कीमत 8990 रुपए रखी गयी हैं |   

स्पेसिफिकेशन-

Panasonic Eluga Ray 550 में 5.7 इंच की 18:9 की एचडी प्लस एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी हैं जिसका रेसोलुशन 720x1440 और डेंसिटी 258ppi हैं | और डिस्प्ले की प्रोट्रेक्शन के लिए 2.5D कर्व ड्रैगनटेल एक्स गिलास प लगाया गया हैं |  

इस स्मार्टफोन में 13MP का फेज डेटेक्क्शन ऑटो फोकस कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया हैं जोकि जियो-टैगिंग, टच फोकस, पैनोरमा, एच\डीआर, जैसे कैमरा मोड दिए गए हैं | सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इसमें 5MP का कैमरा सेंसर एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया हैं और इसमें फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया हैं |  
               
इस स्मार्टफोन में MideaTek MT6737H 1.3 क्वैड कोर प्रोसेसर और माली-T720MP2 GPU दिया गया हैं | इसके साथ इस स्मार्टफोन को 3GB रैम 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया गया हैं जिसको माइक्रो एसडी कार्ड से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं और इस स्मार्टफोन में माइक्रो एसडी कार्ड लगाने के लिए डेडिकेटेड स्लॉट दिया गया हैं |  
                         
कनेक्टिविटी के लिए इन स्मार्टफोन्स में ड्यूल नैनो सिम दिए गए हैं जोकि 4G Volte के साथ आएगा | और इसमें ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी, माइक्रो यूएसबी(ओटीजी), और 3.5mm जैक आएंगे | सेंसर्स की बात करे तो इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, कम्पास सेंसर आदि मिलेंगे हैं | और फिंगरप्रिंट सेंसर इनके बैक पैनल पर दिया गया हैं |
                 
इस स्मार्टफोन में 3250mAH की बैटरी दी गई हैं | और इस स्मार्टफोन का वजन 152gm और डायमेंशन 152.5x73.3x8.5mm हैं | और इस स्मार्टफोन मे एंड्राइड Nougat 7.1 दिया गया हैं |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें