बुधवार, 4 अप्रैल 2018

ड्यूल रियर कैमरे और 18:9 अस्पेक्ट की डिस्प्ले के साथ Honor 7A लांच


चीनी समार्टफोन मेकर कंपनी Honor ने अपने नये बजट स्मार्टफोन Honor 7A चीन में लांच कर दिया हैं । Honor 7A को कंपनी ने अपने प्रोसेसर के साथ लांच न करके इस बार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया हैं । और ये स्मार्टफोन फेस लॉक अनलॉक फीचर के साथ आता हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अभी चीन लांच किया हैं ।

इस स्मार्टफोन को कंपनी ने दो वेरिएंट में लांच किया हैं | जिसमे पहला स्मार्टफोन 2GB रैम 32GB स्टोरेज की कीमत 799 युआन (लगभग 8250 रुपए) और दूसरा वेरिएंट 3GB रैम 32GB स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत 999 युआन (लगभग 10300 रुपए) रखी गयी हैं |

स्पेसिफिकेशन-

Honor 7A में 5.7 इंच की 18:9 कि एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी हैं | जिसका रेसुलेशन 720x1440 पिक्सेल और डेंसिटी 282ppi हैं | 
                       
इस स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया हैं जिसमे प्राइमरी कैमरा F/2.2 अपर्चर का 13MP का और सेकेंडरी कैमरा 2MP का दिया गया हैं जोकि एलईडी फ्लैश और फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आते हैं | जिसमे एचडीआर, जिओ टैगिंग, टच फोकस, फेस डिटेक्शन, पैनोरमा जैसे कैमरे मोड दिये गये हैं | और सेल्फी के लिए इसमें F/2.2 अपर्चर का 8MP का कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया हैं जोकि फेस अनलॉक फीचर से लेस हैं | 
                     
इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 430 1.4GHz ओक्टा कोर प्रोसेसर एड्रेनो 505 GPU के साथ  दिया गया हैं | ये स्मार्टफोन 2GBरैम 32GB स्टोरेज और 3GB रैम 32GB स्टोरेज के साथ आता हैं | जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की से 256GB तक बढ़ा सकते हैं | 


                             
इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल हाइब्रिड सिम 4G Volte, ब्लूटूथ 4.1,वाई-फाई, वाई-फाई हॉटस्पॉट, वाई-फाई डायरेक्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट दिया गया हैं | इसके साथ इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर,एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप,कम्पास सेंसर, दिये गये हैं | और फिंगरप्रिंट सेंसर इसके रियर पैनल पर दिया गया हैं | 

इस स्मार्टफोन की डायमेंशन 152.4x73x7.8mm और वजन 150 ग्राम हैं | इस स्मार्टफोन में 3000mAH की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गयी हैं | और इस स्मार्टफोन में EMUI 8.0 बेस्ड एंड्राइड ऑरिओ 8.0 दिया गया हैं |  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें