रविवार, 1 अप्रैल 2018

Micromax ने फेस अनलॉक फीचर से लेस canvas 1 2018 को भारतीय बाजार में लांच किया


भारतीय स्मार्टफोन मेकर कंपनी Micromax ने अपने लेटेस्ट और सस्ते स्मार्टफोन Micromax Canvas 1 2018 को भारतीय बाजार में लांच कर दिया हैं | ये स्मार्टफोन Micromax Canvas 1 का अपग्रेड वर्जन हैं |ये स्मार्टफोन फेस अनलॉक फीचर के साथ आएगा | इस स्मार्टफोन को एक्सक्लुसिवली ई कॉमर्स वेबसाइट होम शॉप 18  से खरीदा जा सकता हैं | और इस स्मार्टफोन की कीमत 6999 रुपए रखी गयी हैं | 

स्पेसिफिकेशन-

Micromax Canvas 1 2018 में 5 इंच की एलसीडी आईपीएस एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है जिसकी डेंसिटी 294ppi और रेसुलेशन 720x1280 पिक्सेल हैं | और डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए 2.5D कर्व गिलास दिया गया हैं | 

इस स्मार्टफोन के रियर में F/2.2 अपर्चर का 8MP का कैमरा सेंसर दिया गया हैंजोकि फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस और ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है | जिसमे , स्माइल डिटेक्शन, फेस डिटेक्शन, टच फोकस, लौ लाइट मोड, प्रो मोड, डेप्थ मोड, पैनोरमा जैसे कैमरा मोड दिए गए हैं | और सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा सेंसर सॉफ्ट एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया हैं जोकि बोकेह मोड, फेस ब्यूटी, और बहुत से कैमरे मोड के साथ आता हैं | 

इस स्मार्टफोन में MideaTek MT6737 1.4GHz क्वैड कोर प्रोसेसर माली-T720 MP1 GPU के साथ दिया गया हैं | इसके साथ इसमें 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गए हैं | माइक्रो एसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ा सकते हैं और माइक्रो एसडी कार्ड  लिए डेडिकेटेड स्लॉट दिया गया हैं | 

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल माइक्रो सिम दिए गए हैं जोकि 4G Volte के साथ आएगा | जिसके साथ ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी, माइक्रो यूएसबी(ओटीजी), और 3.5mm जैक आएंगे | सेंसर्स की बात करे तो इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, कम्पास सेंसर दिए गए हैं और इस स्मार्टफोन में 2500mAH की बैटरी दी गए हैं | इस स्मार्टफोन में एंड्राइड Nougat 7.1 दिया गया हैं |  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें