शनिवार, 31 मार्च 2018

Micromax ने 18:9 रेश्यो की डिस्प्ले के साथ Micromax Canvas Infinity Life को लांच किया


भारतीय स्मार्टफोन मेकर कंपनी Micromax ने अपने लेटेस्ट और सस्ते स्मार्टफोन Micromax Canvas Infinity Life को भारतीय बाजार में लांच कर दिया हैं | इस स्मार्टफोने में कैनवास सीरीज के और स्मार्टफोन की तरह ही इंफिनिटी डिस्प्ले दी गयी हैं | जिसका अस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का हैं |

स्मार्टफोन को एक्सक्लुसिवली ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता हैं | और इस स्मार्टफोन की कीमत 6999 रुपए रखी गयी हैं | 

स्पेसिफिकेशन-

Micromax Canvas Infinity Life में 5.45 इंच की एलसीडी आईपीएस एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है जिसकी डेंसिटी 295ppi और रेसुलेशन 720x1440 पिक्सेल हैं | और डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए 2.5D कर्व गिलास दिया गया हैं | 

इस स्मार्टफोन के रियर में F/2.0 अपर्चर का 13MP का सोनी IMX135 कैमरा सेंसर दिया गया हैंजोकि फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश के साथ आता है | जिसमे , स्माइल डिटेक्शन, फेस डिटेक्शन, टच फोकस, लौ लाइट मोड, प्रो मोड, डेप्थ मोड, पैनोरमा जैसे कैमरा मोड दिए गए हैं | और सेल्फी के लिए इसमें F/2.0 अपर्चर का 8MP का कैमरा सेंसर सॉफ्ट एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया हैं जोकि रियल टाइम बोकेह मोड, फेस ब्यूटी, और बहुत से कैमरे मोड के साथ आता हैं | 

इस स्मार्टफोन में MideaTek MT6737 1.4GHz क्वैड कोर प्रोसेसर माली-T720 MP1 GPU के साथ दिया गया हैं | इसके साथ इसमें 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गए हैं | माइक्रो एसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ा सकते हैं और माइक्रो एसडी कार्ड  लिए डेडिकेटेड स्लॉट दिया गया हैं | 

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल माइक्रो सिम दिए गए हैं जोकि 4G Volte के साथ आएगा | जिसके साथ ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी, माइक्रो यूएसबी(ओटीजी), और 3.5mm जैक आएंगे | सेंसर्स की बात करे तो इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, कम्पास सेंसर दिए गए हैं और  फिंगरप्रिंट सेंसर इसके रियर पैनल पर दिया गया हैं |इस स्मार्टफोन में 2500mAH की बैटरी दी गए हैं | इस स्मार्टफोन में एंड्राइड Nougat 7.1 दिया गया हैं |  




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें