शनिवार, 31 मार्च 2018

Xiaomi ने लांच किया नया स्मार्टटीवी Mi TV 4S


Xiaomi ने अपने घरेलु बाजार चीन में अपने Mi TV की सीरीज में विस्तार करते हुए एक और स्मार्ट टीवी Mi TV 4S को लांच कर दिया हैं | इस स्मार्ट टीवी की कीमत 2999 युआन ( लगभग 31100 रुपए ) रखी गई हैं | और इस स्मार्ट टीवी को भारत में कब लांच किया जायेगा इसके बारे में कुछ जानकारी नहीं हैं | इस स्मार्ट टीवी में 3 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट दिए हैं | 

स्पेसिफिकेशन-

इस स्मार्ट टीवी में 55 इंच की 4K डिस्प्ले दी गयी हैं | जिसका स्क्रीन रेसुलेशन 3840x2160 पिक्सेल हैं | और इस स्मार्ट टीवी की डिस्प्ले एचडीआर, डायरेक्ट टाइप बैकलाइट, और 178 व्यू एंगल, 60Hz रिफ्रेश रेट और 8ms डायनेमिक रेस्पॉन्स मौजूद हैं |

इस स्मार्ट टीवी में 2GB रैम  1.5GHz का 64 बिट Amlogic प्रोसेसर, Mali 450 750MHz GPU दिया गया हैं | और इस स्मार्ट टीवी में 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी हैं | कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्ट टीवी में वाई-फाई 802.11  b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी पोर्ट, HDMI पोर्ट, AV पोर्ट, एनालॉग सिग्नल DTNB और ईथरनेट  सपोर्ट दिया गया हैं | इसके साथ इस टीवी में डॉल्बी और डीटीएस के साथ 8W के दो स्पीकर दिए हैं | 

इसकी साथ इस स्मार्ट टीवी को वौइस् कण्ट्रोल से भी ऑपरेट किया जा सकता हैं | और ये टीवी एंड्राइड बेस्ड पेचवाल UI पर चलता हैं | इसके साथ इस टीवी की डायमेंशन 123.6x77.6x71.6mm और वजन 13.4 kg हैं |      

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें