शनिवार, 31 मार्च 2018

ड्यूल कैमरा सेंसर और फेस अनलॉक फीचर के साथ Huawei Y7 Prime 2018 लांच


स्मार्टफोन मेकर कंपनी Huawei ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Huawei Y7 Prime 2018 को लांच कर दिया हैं | ये स्मार्टफोन Huawei Y7 Prime का अपग्रेड वर्जन हैं जिसको 2017 में लांच किया गया था | इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरे और फेस अनलॉक फीचर दिये गए हैं | और इस स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर में लांच किया गया हैं | 


स्पेसिफिकेशन-

Huawei Y7 Prime में 18:9 अस्पेक्ट रेश्यो की 5.99 इंच की एचडी प्लस एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी हैं | जिसका स्क्रीन रेसुलेशन 720x1440 पिक्सेल और डेंसिटी 269ppi हैं | 

इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं जिसमे प्राइमरी कैमरा 13MP और सेकेंडरी कैमरा 2MP  गया हैं जोकि एलईडी फ्लैश और फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आते हैं | जिसमे एचडीआर, जियो-टैगिंग, टच फोकस, फेस डिटेक्शन, पैनोरमा, पोट्रैट मोड जैसे कैमरे मोड दिये गये हैं | और इसमें सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा सेंसर दिया गया हैं जोकि फेस अनलॉक फीचर के साथ आता हैं |

इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 430 1.4GHz ओक्टा कोर प्रोसेसर दिए गए हैं जोकि एड्रेनो 505 GPU  आते हैं | इस स्मार्टफोन को 3GB रैम 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश हैं | जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ा सकते हैं और इस स्मार्टफोन में माइक्रो एसडी कार्ड लगाने  डेडिकेटेड स्लॉट दिया गया हैं  |  

इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल हाइब्रिड सिम 4G Volte, ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई, वाई-फाई हॉटस्पॉट, वाई-फाई डायरेक्ट, यूएसबी 2.0 पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, रेडियो दिये गए हैं | इसके साथ ही इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर,एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, कम्पास सेंसर, एनएफ़सी, सेंसर दिये गये हैं | और फिंगरप्रिंट सेंसर इसके रियर पैनल पर दिया गया हैं | 

इस स्मार्टफोन का वजन 155 ग्राम और डायमेंशन 158.3x76.7x7.8mm हैं | और इस स्मार्टफोन में कस्टम UI EMUI 8.0 बेस्ड एंड्राइड ओरिओ 8.0 दिया गया हैं | और इस स्मार्टफोन में 3000mAH की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गयी हैं |  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें