शनिवार, 24 मार्च 2018

Samsung ने लांच किया अपना नया मिडरेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy J7 Prime 2 लांच



दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung ने अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy J7 Prime 2 के भारतीय बाजार में लांच कर दिया हैं | इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 13MP के सेल्फी कैमरे के साथ पेश किया हैं | ये स्मार्टफोन Samsung Galaxy J7 Prime का अपग्रेड वर्जन हैं | और कंपनी  स्मार्टफोन की कीमत 13990 रुपए रखी गयी हैं | 

स्पेसिफिकेशन-

Samsung Galaxy J7 Prime 2 में  5.5 इंच की फुल एचडी PLF TFT एलसीडी डिस्पले दी गयी हैं जिसका स्क्रीन रेश्यो 1080x1920 पिक्सेल ओर डेंसिटी 401ppi हैं । जिसपर कोर्निंग गोरिल्ला गिलास का प्रोटेक्शन दिया गया हैं ।

इस स्मार्टफोन के रियर में F/1.9 अपर्चर 13MP का कैमरा सेटअप दिया गया हैं जोकि फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ आता हैं । और इसमें पैनोरमा, एचडीआर, टच फोकस, फेस/स्माइल डिटेक्शन जैसे कैमरे फीचर दिए गए हैं । इसके साथ इसमे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमे F/1.9 अपर्चर का 13MP का कैमरा सेंसर दिया गया हैं ।

इस स्मार्टफोन में सैमसंग का Exynos 7870 7 सीरीज 1.6Ghz ओक्टा कोर का प्रोसेसर दिया गया हैं | और इस स्मार्टफोन को 3GB रैम 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी हैं | जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मददत से 256GB बढ़ाया जा सकता हैं और इस स्मार्टफोन में माइक्रो एसडी कार्ड को लगाने के लिए डेडिकेटेड स्लॉट दिया गया हैं |
         
कनेक्टिविटी के लिए इन स्मार्टफोन्स में ड्यूल नैनो सिम स्लॉट दिए गए हैं जोकि 4G volte के साथ आता हैं | इसके साथ इसमें ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई, वाई-फाई हॉटस्पॉट, वाई-फाई डायरेक्ट, माइक्रो यूएसबी 2.0, माइक्रो यूएसबी (OTG), 3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियो दिए गए हैं | और इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर आदि मिलेंगे हैं । और फिंगरप्रिंट सेंसर इसके फ्रंट पैनल पर दिया गया हैं |    
                           
इस स्मार्टफोन में 3300mAH की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गए हैं । इस स्मार्टफोन का वजन 170 ग्राम डायमेंशन 151.7x75x8mm हैं | और ये स्मार्टफोन एंड्राइड Nougat 7.0 के साथ आता हैं | 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें