रविवार, 25 मार्च 2018

Oppo ने लांच किया फेस अनलॉक फीचर से लेस स्मार्टफोन Oppo A1


चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo ने अपने नये स्मार्टफोन Oppo A1 को लांच कर दिया हैं | इस स्मार्टफोन को कंपनी ने डार्क ब्लू, चेरी रेड और वाइट कलर में लांच किया गया हैं | और इसके डार्क ब्लू और चेरी रेड कलर में मेट फिनिश दी गयी हैं | इसी के साथ वाइट कलर में रिफ्लेक्टिव हैं और गिलास में कवर जैसा लुक देता हैं | और इस स्मार्टफोन  कंपनी ने 1399 युआन (लगभग 14440 रुपए) में लांच किया हैं | जिसकी बिक्री 1 अप्रैल से शुरू होगी | 


स्पेसिफिकेशन-

 Oppo A1 में 5.7 इंच की 18:9 कि एचडी प्लस एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी हैं जिसका रेसुलेशन 720x1440 पिक्सेल और डेंसिटी 282ppi हैं | जिसपर गोरिल्ला गिलास के प्रोटेक्शन होगा बॉडी एल्युमीनियम फ्रेम से बनी होगी |

इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर और GPU के बारे में कोई जानकारी नहीं दी हैं | और ये स्मार्टफोन वेरिएंट 4GB रैम 64GB स्टोरेज के वेरिएंट में आएगा जिसको माइक्रो एस दी कार्ड की मददत से 128GB तक बढ़ा सकते हैं | ये 

इस स्मार्टफोन में F/2.2 अपर्चर का 13MP का रियर कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया हैं जिसका पिक्सेल साइज 1.12𝜇m हैं | इसके साथ इसमें जियो-टैगिंग, टच फोकस, फेस डिटेक्शन, एचडीआर, पैनोरमा जैसे कैमरा मोड दिए गये हैं | वीडियो कालिंग और सेल्फी  स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा सेंसर दिया गया हैं | 

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में ड्यूल नैनो सिम 4G वोएलटीई, 3G, 2G के साथ आता हैं  और ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी, माइक्रो यूएसबी(ओटीजी), और 3.5mm जैक आएंगे | सेंसर्स की बात करे तो इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर आदि मिलेंगे हैं | और इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया हैं | 

Oppo A1 में कलर ओएस बेस्ड एंड्राइड Nougat 7.1 दिया गया हैं  | इस स्मार्टफोन में 3180mAH की बैटरी दी गयी हैं | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें