शुक्रवार, 30 मार्च 2018

Lenovo ने ड्यूल कैमरे और 18:9 अस्पेक्ट की डिस्प्ले के साथ Lenovo K5 और Lenovo K5 Play लांच किये


स्मार्टफोन मेकर कंपनी Lenovo ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Lenovo K5 और Lenovo K5 Play को लांच कर दिया हैं | इन स्मार्टफोन्स में एचडी प्लस डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरे दिए गये हैं | कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को काफी मिलता जुलता सा डिज़ाइन दिया हैं | Lenovo K5 की कीमत लगभग 7000 रुपए और Lenovo K5 Play की कीमत  9000 रुपए रखी हैं | और ये स्मार्टफोन्स 10 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध होंगे |  

स्पेसिफिकेशन-

Lenovo K5 और Lenovo K5 Play दोनों में 18:9 की 5.7 इंच की एचडी प्लस एलसीडी आईपीएस डिस्पले दी गयी हैं जिसका स्क्रीन रेश्यो 720x1440 पिक्सेल और डेंसिटी 282ppi हैं ।

Lenovo K5 मे ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं जिसमे प्राइमरी कैमरा F/2.0 अपर्चर 13MP का और सेकेंडरी कैमरा F/2.2 अपर्चर 5MP का दिया गया हैं | जोकि फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ आता हैं । इसमें पैनोरमा, एचडीआर, टच फोकस, फेस/स्माइल डिटेक्शन जैसे कैमरे फीचर दिए गए हैं । इसके साथ इसमे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमे F/2.0 अपर्चर का 8MP का कैमरा सेंसर दिया गया हैं ।

Lenovo K5 Play में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं जिसमे प्राइमरी कैमरा F/2.2 अपर्चर 13MP का और सेकेंडरी कैमरा F/2.4 अपर्चर 2MP का दिया गया हैं | जोकि फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ आता हैं । इसमें पैनोरमा, एचडीआर, टच फोकस, फेस/स्माइल डिटेक्शन जैसे कैमरे फीचर दिए गए हैं । इसके साथ इसमे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमे F/2.0 अपर्चर का 8MP का कैमरा सेंसर दिया गया हैं ।

Lenovo K5 में MideaTek MT6750 1.5Ghz ओक्टा कोर का प्रोसेसर और माली-T860 MP2 GPU दिया गया हैं | और इस स्मार्टफोन में 3GB रैम 32GB स्टोरेज दी गयी हैं  | जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की से 128GB बढ़ाया जा सकता हैं |

Lenovo K5 Play में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 430 1.4Ghz ओक्टा कोर का प्रोसेसर और एड्रेनो 505 GPU दिया गया हैं | और इस स्मार्टफोन को 2GB रैम 16GB स्टोरेज और 3GB रैम 32GB स्टोरेज के दो वेरिएंट में लांच किया गया हैं  | जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की से 128GB बढ़ाया जा सकता हैं |
         

कनेक्टिविटी के लिए इन स्मार्टफोन्स में ड्यूल नैनो हाइब्रिड सिम दिए गए हैं जोकि 4G volte के साथ आता हैं इसके साथ इसमें ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, वाई-फाई हॉटस्पॉट, वाई-फाई डायरेक्ट, माइक्रो यूएसबी 2.0, माइक्रो यूएसबी (OTG), 3.5mm ऑडियो जैक दिए गए हैं | और इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, कंपास आदि मिलेंगे हैं । और फिंगरप्रिंट सेंसर इसके रियर पैनल पर दिया गया हैं |    
                           
इन दोनों स्मार्टफोन्स में 3000mAH की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गए हैं । Lenovo K5 का वजन 160 ग्राम डायमेंशन 153.8x72.7x7.8mm हैं और Lenovo K5 Play का वजन 155 ग्राम और डायमेंशन 153.8x72.6x7.9mm हैं | और ये स्मार्टफोन कंपनी के कस्टम UI ZUI 3.1 बेस्ड एंड्राइड  ओरिओ के साथ आते हैं | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें