शुक्रवार, 30 मार्च 2018

ट्रिपल कैमरे और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Huawei Mate RS, Porsche लॉन्च


चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Huawei ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को Porsche डिज़ाइन के Huawei Mate RS लांच कर दिया हैं | इस स्मार्टफोन में खासतौर पर  ड्यूल फिंगरप्रिंट सेंसर, ट्रिपल कैमरे और 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी हैं जोकि इस स्मार्टफोन को खास बनती हैं | इस स्मार्टफोन को कंपनी ने पेरिस में एक इवेंट में Huawei P20, Huawei P20 Pro के साथ लांच किया था | इस स्मार्टफोन  कंपनी ने दो वेरिएंट में लांच किया हैं जिसमे एक स्मार्टफोन 6GB रैम 256GB स्टोरेज  साथ आता हैं जिसकी कीमत 1695 यूरो ( लगभग 135820 रुपए ) और दूसरे स्मार्टफोन की कीमत 2095 यूरो ( लगभग 167800 रुपए ) हैं | और ये स्मार्टफोन 12 अप्रैल से कई बाज़ारो में खरीदने के लिए उपलब्ध हो जायेगा | 

स्पेसिफिकेशन-

इस स्मार्टफोन में 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो की 6.1 इंच की क्वाड एचडी  प्लस OLED डिस्प्ले दी गयी हैं जिसका स्क्रीन रेसुलशन 1440x2880 पिक्सेल और डेंसिटी 538ppi हैं । और ये स्मार्टफोन IP67 सर्टिफिकेट के साथ आता हैं यानि ये स्मार्टफोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट के साथ आता हैं | और ये स्मार्टफोन 30 मिनिट तक एक मीटर पानी में रह सकता हैं |


इस स्मार्टफोन के रियर में तीन कैमरा सेंसर दिये गये हैं | जिसमे पहला कैमरा F/1.8 अपर्चर 40MP का RGB हैं जोकि OIS के साथ आता हैं और दूसरा कैमरा F/1.6 अपर्चर 20MP का मोनोक्रोम और तीसरा कैमरा F/2.4 अपर्चर 8MP का दिया गया हैं जोकि 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता हैं | और ये कैमरे फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस, लेज़र ऑटोफोकस और ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया हैं | इससे 4K और 960FPS की सुपर स्लोमोशन वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती हैं । इसमें ISO 102400 तक लाइट सेंसिटिविटी दी गयी हैं | और ये स्मार्टफोन लौ लाइट में भी बेहतर फोटोग्राफी  अनुभव देता हैं | फोटोग्राफी  वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें F/2.0 अपर्चर का 24MP का कैमरा सेंसर दिया गया हैं और ये स्मार्टफोन फेस अनलॉक फीचर के साथ आयेगा । इसके साथ ही इसमें फोटोगग्राफी को बेहतर बनाने के लिए AI का सपोर्ट दिया गया हैं 

इस स्मार्टफ़ोन में Hisilicon Kirin 970 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया हैं जिसकी 4 कोर को 2.36Ghz और चार कोर को 1.7Ghz पर क्लॉक किया गया हैं इसके साथ इसमे Mali-G72 MP2 GPU दिया गया हैं । और इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 6GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज साथ पेश किया हैं ।

इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल हाइब्रिड सिम 4G Volte, ब्लूटूथ 4.2,वाई-फाई, वाई-फाई हॉटस्पॉट, वाई-फाई डायरेक्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, जीपीएस , माइक्रो यूएसबी 3.1, टाइप सी 1.0 रिवर्स कनेक्टर दिये गये हैं | इसके साथ इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर,एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, इंफ्रारेड रिमोट कण्ट्रोल, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप,कम्पास सेंसर, ;हॉल सेंसर, एनएफसी दिये गये हैं | और इस स्मार्टफोन में ड्यूल फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गये हैं जिसमे एक फिंगरप्रिंट सेंसर स्मार्टफोन की डिस्प्ले में और दूसरा फिंगरप्रिंट सेंसर स्मार्टफोन के रियर पैनल पर दिया गया हैं | 

इस स्मार्टफोन का वजन 183 ग्राम और डायमेंशन 152.9x72.5x8.5mm हैं | और इस स्मार्टफोन में कस्टम UI EMUI बेस्ड एंड्राइड ओरिओ 8.1 दिया गया हैं | इसमें 4000mAH की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गयी हैं जिसको चार्ज करने के लिए 4.5v/5A का फ़ास्ट चार्जर दिया गया हैं जिससे ये स्मार्टफोन 30 मिनिट में 58% तक चार्ज हो जाता हैं |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें