गुरुवार, 29 मार्च 2018

Xiaomi ने लांच किया स्मार्ट स्पीकर Mi A1 Mini



चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi ने अपने नए डिवाइस स्मार्ट स्पीकर Mi A1 Mini को लांच कर दिया हैं | इस स्मार्ट स्पीकर को कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Mi Mix 2S के साथ इवेंट में लांच किया हैं | इस स्मार्ट स्पीकर की कीमत 169 युआन (लगभग 1800 रुपए) हैं | 

Mi A1 Mini अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चलने वाला स्मार्ट स्पीकर हैं | जोकि पर्सनल असिस्टेंट कि तरह काम करता हैं | इस स्मार्ट स्पीकर से यूजर को 35 मिलियन किताबो और गानो का एक्सेस मिल जाता हैं | इसके साथ ही ये स्पीकर से ट्रैफिक,  शेड्यूल चेक कर सकते हैं और रिमाइंडर सेट कर सकते हैं | 

इससे पहले कंपनी ने पिछले साल एक स्मार्ट स्पीकर Mi A1 लांच किया था | जिसकी कीमत 299 युआन (लगभग 2800 रुपए) रखी गयी थी | कंपनी के इस स्मार्ट स्पीकर का मुकाबला Amazon Echo Dot, Google Home Mini और Apple HomePod से रहेगा |  

कंपनी ने इस स्मार्ट स्पीकर को काफी पोर्टेबल बनाया हैं | और ये स्पीकर इतना छोटा हैं की हथेली में आ सकता हैं | इस स्पीकर को कंट्रोल करने के लिए एक्टिवेट, प्ले पॉज, नेक्स्ट नेवीगेशन बटन दिए गए हैं | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें