शुक्रवार, 30 मार्च 2018

Sharp ने लांच किया I Phone X के नौच जैसे स्मार्टफोन Sharp Aquos S3



स्मार्टफोन मेकर कंपनी Sharp ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Sharp Aquos S3 को लांच कर दिया हैं | इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इस स्मार्टफोन में दी गयी 18:9 की फुल व्यू डिस्प्ले हैं | जिसमे I Phone X के जैसा नोंच दिया गया हैं जोकि इस स्मार्टफ़ोन को I Phone X जैसा लुक देता हैं | इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन में AI बेस्ड कैमरे दिये हैं जिसके मददत से क्लिक की गयी फोटोज को और भी  बेहतर बनाया सकता हैं | इसी के साथ इसमें AR बेस्ड स्टिकेर्स भी दिए गए हैं | 

स्पेसिफिकेशन-

Sharp Aquos S3 में 18:9 की 6.0 इंच की फुल एचडी प्लस IGZO एलसीडी आईपीएस डिस्पले दी गयी हैं जिसका स्क्रीन रेश्यो 1080x2160 पिक्सेल ओर डेंसिटी 402ppi हैं । 



इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं जिसमे प्राइमरी कैमरा F/1.8 अपर्चर का 12MP का हैं जोकि ड्यूल पिक्सेल फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और सेकेंडरी कैमरा 13MP का हैं जोकि फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश, 2x ऑप्टिकल जूम के साथ आता हैं | इसमें टच फोकस, जियो टैगिंग, पैनोरमा, एचडीआर, फेस डिटेक्शन जैसे कैमरा मोड दिए गए हैं । इसके साथ इसमे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमे F/2.0 अपर्चर का  16MP का कैमरा दिया गया हैं ।

इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 630 2.2Ghz ओक्टा-कोर का प्रोसेसर और एड्रेनो 508 GPU दिया गया हैं | और इस स्मार्टफोन को 6GB रैम 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया गया हैं| जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मददत से 256GB बढ़ाया जा सकता हैं |
             
कनेक्टिविटी के लिए इन स्मार्टफोन्स में ड्यूल नैनो हाइब्रिड सिम स्लॉट दिए गए हैं जोकि 4G volte के साथ आता हैं | इसके साथ इसमें ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, वाई-फाई हॉटस्पॉट, वाई-फाई डायरेक्ट, माइक्रो यूएसबी 2.0, टाइप सी 1.0 रिवर्सेबल कनेक्टर, 3.5mm ऑडियो जैक दिए गए हैं | और इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, कंपास सेंसर्स आदि मिलेंगे हैं । और फिंगरप्रिंट सेंसर इसके फ्रंट पैनल पर दिया गया हैं | 

Sharp Aquos S3 का वजन 165 ग्राम डायमेंशन 148.2x74.2x8mm हैं | और ये स्मार्टफोन्स एंड्राइड ओरिओ 8.0 के साथ आता हैं | और इस स्मार्टफोन में 3200mAH की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गयी हैं जिसको चार्ज करने के लिए क्विक चार्जिंग 3.0 दी गयी हैं |  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें