मंगलवार, 27 मार्च 2018

Detel ने लांच किया Panic बटन के साथ 4 फीचर फ़ोन

Detel ने आज भारतीय बाजार में अपने चार नए फीचर फ़ोन को लांच कर दिया हैं | जोकि Detel D4 Prime, Detel D1 Boom, Detel D120, Detel 500 हैं | इन फीचर फ़ोन की सबसे खास बात ये हैं की इन चारो फ़ोन में पैनिक बटन दिया गया हैं । और ये फ़ोन्स B2BAdda.com पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे ।

इन फ़ोन्स में 5 नंबर का बटन पैनिक बटन के रूप में मौजूद हैं । और इसके जरिये इमरजेंसी कॉल की जा सकती हैं । जैसे पैनिक बटन को दबाया जाता हैं तो इमरजेंसी नंबर 112 पर 5 कॉल्स, पुलिस ऑथिरिटी को 5 SMS और परिवार वाले सदस्यो को तीन SMS जाते हैं । 


Detel D1 Boom में बेहतर साउंड एक्सपीरियंस के लिए बड़ा स्पीकर दिया गया हैं | और इस फ़ोन में 1.8 इंच की कलर डिस्प्ले दी गयी हैं | और इसके साथ इस फ़ोन में ड्यूल सिम, ऑटो कॉल रिकॉर्डर, डिजिटल कैमरा, टोर्च, वीडियो रिकॉर्डर, वायरलेस रेडियो FM, FM रिकॉर्डिंग, पावर सेविंग मोड, ऑडियो/वीडियो प्लेयर, 1600mAH की बैटरी, कॉल ब्लैक लिस्ट और SOS जैसे फीचर दिए गए हैं | और मल्टी मीडिया इस फ़ोन में 16GB एक्सपेंडेबल मेमोरी दी गयी हैं | और ये फ़ोन वाइट और पीले कलर में उपलब्ध होगा और इस फ़ोन की कीमत  799 रुपए हैं | 



Detel D4 Prime में 1.8 इंच की कलर डिस्प्ले दी गयी हैं | और इसके साथ इस फ़ोन में ड्यूल सिम, ऑटो कॉल रिकॉर्डर, डिजिटल कैमरा, फ्लैश लाइट, वीडियो रिकॉर्डर, वायरलेस रेडियो FM, FM रिकॉर्डिंग, पावर सेविंग मोड, ऑडियो/वीडियो प्लेयर, 650mAH की बैटरी, कॉल ब्लैक लिस्ट और SOS जैसे फीचर दिए गए हैं | और मल्टी मीडिया इस फ़ोन में 16GB एक्सपेंडेबल मेमोरी दी गयी हैं | और ये फ़ोन वाइट और पीले कलर में उपलब्ध होगा और इस फ़ोन की कीमत  699 रुपए हैं | 



Detel D120 में 1.8 इंच की कलर डिस्प्ले दी गयी हैं | और इसके साथ इस फ़ोन में ड्यूल सिम, ऑटो कॉल रिकॉर्डर, डिजिटल कैमरा, फ्लैश लाइट, टोर्च, वीडियो रिकॉर्डर, वायरलेस रेडियो FM, FM रिकॉर्डिंग, पावर सेविंग मोड, ऑडियो/वीडियो प्लेयर,कॉल ब्लैक लिस्ट और SOS जैसे फीचर दिए गए हैं | और मल्टी मीडिया इस फ़ोन में 16GB एक्सपेंडेबल मेमोरी और 1050mAH की बैटरी दी गयी हैं | और ये फ़ोन ब्लू-ब्लैक और वाइट-ग्रीन में उपलब्ध होगा और इस फ़ोन की कीमत  699 रुपए हैं | 



Detel D500 1.8 इंच की कलर डिस्प्ले दी गयी हैं | और इसके साथ इस फ़ोन में ड्यूल सिम, ऑटो कॉल रिकॉर्डर, डिजिटल कैमरा, टोर्च, वीडियो रिकॉर्डर, वायरलेस रेडियो FM, FM रिकॉर्डिंग, पावर सेविंग मोड, ऑडियो/वीडियो प्लेयर, 3.5mm जैक, कॉल ब्लैक लिस्ट, गेम, 1050mAH की बैटरी और SOS जैसे फीचर दिए गए हैं | और मल्टी मीडिया इस फ़ोन में 16GB एक्सपेंडेबल मेमोरी दी गयी हैं | और ये फ़ोन वाइट और पीले कलर में उपलब्ध होगा और इस फ़ोन की कीमत  689 रुपए हैं | और ये सभी फ़ोन एक साल की वारंटी के साथ आते हैं | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें