सोमवार, 26 मार्च 2018

Android Orio Go Edition के साथ भारत में Nokia 1 लांच


HMD स्वामित्व वालीस्मार्टफोन मेकर कंपनी Nokia ने अपने सबसे सस्ते और एंड्राइड ओरिओ गो एडिशन पर चलने वाले स्मार्टफोन Nokia 1 को भारतीय बाजार में लांच कर दिया हैं | इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 5499 रुपए रखी हैं | और इस स्मार्टफोन को 28 मार्च से ऑफलाइन मार्किट से खरीद सकते हैं | 

इस स्मार्टफोन को कंपनी ने रेड और डार्क ब्लू कलर में पेश किया हैं | और इसके साथ कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन के लिए Xpress On Cover भी लांच किये हैं जोकि अप्रैल से उपलब्ध होंगे और इनकी कीमत 450 रुपए रखी गयी हैं | और इस स्मार्टफोन के साथ टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो 2200 रुपए  कैशबैक का ऑफर भी दे रही हैं | और आप इस स्मार्टफोन को 3299 रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते हो | इसी के साथ आपको इस स्मार्टफोन की खरीद पर 60GB का एडिशनल डेटा भी मिल रहा हैं |  

स्पेसिफिकेशन-

इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच की FWVGA आईपीएस डिस्प्ले दी गयी हैं जिसका डिस्प्ले रेसुलशन 480x854 पिक्सेल ओर डेंसिटी 218ppi हैं |  

इस स्मार्टफोन में MideaTek MT6750M 1.1GHz क्वैड कोर प्रोसेसर Mali-T720MP2 GPU के साथ दिया गया हैं । और इस स्मार्टफोन में 1GB रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी हैं जिसको माइक्रो एसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ा सकते हैं । 

इस स्मार्टफोन में 5MP का कैमरा सेंसर फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया हैं । जोकि जियो-टैगिंग कैमरा मोड के साथ आता है । और सेल्फी ओर वीडियो कॉलिंग के लिए 2MP का कैमरा सेंसर एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया हैं । 

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में ड्यूल नैनो सिम कार्ड का सपोर्ट दिया गया हैं जोकि 4G Volte के सपोर्ट के साथ आता हैं । और इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, वाई-फाई, वाई-फाई डायरेक्ट, वाई-फाई हॉटस्पॉट, दिए गए हैं | और इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरो सेंसर , एम्बिएंट लाइट सेंसर आते हैं | 

इस स्मार्टफोन का वजन 131 ग्राम और डायमेंशन 133.6x67.78x9.5mm हैं और इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट एंड्राइड ओरिओ 8.1 (गो एडिशन) दिया गया हैं | और ये स्मार्टफोन 2150mAH की बैटरी  आता हैं |  
   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें