सोमवार, 26 मार्च 2018

90:9 की डिस्प्ले और 25MP सेल्फी कैमरे के साथ Oppo F7 स्मार्टफोन भारत में लांच




चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo F7 को भारतीय बाजार में आज लांच कर दिया हैं | इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इस स्मार्टफोन में दी गयी 90:9 की फुल व्यू डिस्प्ले हैं | जिसमे Iphone X के जैसा नोंच दिया गया हैं जोकि इस स्मार्टफ़ोन को Iphone X जैसा लुक देता हैं | इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन में AI बेस्ड कैमरे दिये हैं जिसके मददत से क्लिक की गयी फोटोज को और भी  बेहतर बनाया सकता हैं | इसी के साथ इसमें AR बेस्ड स्टिकेर्स भी दिए गए हैं | 

इस स्मार्टफोन को 9 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध कराया जायेगा | इसी के साथ इस स्मार्टफोन की 2 अप्रैल से ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध कराया जायेगा और सेल में ग्राहक को वन ईयर स्क्रीन रिप्लेसमेंट और फ्री जियो डेटा जैसे ऑफर्स का लाभ भी ले सकेंगे | इस स्मार्टफोन के 4GB रैम 64GB स्टोरेज की कीमत 21990 रुपए और 6GB रैम 128GB स्टोरेज की कीमत 26990 रुपए रखी गयी हैं |   


स्पेसिफिकेशन-

Oppo F7 में 90:9 की 6.2 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी आईपीएस डिस्पले दी गयी हैं जिसका स्क्रीन रेश्यो 1080x2280 पिक्सेल ओर डेंसिटी 405ppi हैं । और डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया हैं | 

इस स्मार्टफोन में F/1.8 अपर्चर का 16MP का कैमरा सेंसर फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश  दिया गया हैं | इसमें टच फोकस, जियो टैगिंग, पैनोरमा, एचडीआर, फेस डिटेक्शन जैसे कैमरा मोड दिए गए हैं । इसके साथ इसमे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमे F/2.0 अपर्चर का 25MP का कैमरा सेंसर दिया गया हैं | और इस स्मार्टफोन के कैमरे अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आते हैं जोकि अलग-अलग सीन्स को पहचान सकते हैं और अपने आप कैमरे की सेटिंग को बदल सकते हैं ।

इस स्मार्टफोन में MideaTek Helio P60 2.0Ghz ओक्टा-कोर का प्रोसेसर और Mali-G72 MP3 GPU दिया गया हैं | और इस स्मार्टफोन को 4GB रैम 64GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया गया हैं| जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मददत से 256GB बढ़ाया जा सकता हैं और इस स्मार्टफोन में माइक्रो एसडी कार्ड लगाने के लिए डेडिकेटेड स्लॉट दिया गया हैं |
             
कनेक्टिविटी के लिए इन स्मार्टफोन्स में ड्यूल नैनो सिम स्लॉट दिए गए हैं जोकि 4G volte के साथ आता हैं | इसके साथ इसमें ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, वाई-फाई हॉटस्पॉट, वाई-फाई डायरेक्ट, माइक्रो यूएसबी 2.0, 3.5mm ऑडियो जैक, एफएम रेडियो दिए गए हैं | और इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, कंपास सेंसर्स आदि मिलेंगे हैं । और फिंगरप्रिंट सेंसर इसके रियर पैनल पर दिया गया हैं | 

Oppo F7 का वजन 158 ग्राम डायमेंशन 156.8x75.3x7.8mm हैं | और ये स्मार्टफोन्स Color OS 5.0 कस्टम UI बेस्ड एंड्राइड ओरिओ 8.1 के साथ आता हैं | और इस स्मार्टफोन में 3400mAH की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गयी हैं जिसके साथ कंपनी दावा करती हैं की इस स्मार्टफोन से 8.3 घंटे गेमिंग और 13.4 घंटे वीडियो प्लेबैक कर सकते हैं |    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें