बुधवार, 28 मार्च 2018

12MP के ड्यूल कैमरे के साथ लांच हुआ Xiaomi Mi Mix 2S


चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mi Mix 2S को चीन में लांच कर दिया हैं | इस स्मार्टफोन को कंपनी ने लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 के साथ लांच किया हैं | कयास लगायी रही थी की  Xiaomi Mi Mix 2S भी I phone X की तरह नौच के साथ आएगा | लेकिन कंपनी ने खबरों पर विराम लगाते हुए Xiaomi Mi Mix 2S  दिया हैं | इस स्मार्टफोन का रियर पैनल क्वैड सिरेमिक बॉडी से लेस हैं | 

इस स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लांच किया गया हैं जिसमे पहला वेरिएंट 6GB रैम 64GB स्टोरेज के साथ आएगा जिसकी कीमत 3299 युआन ( लगभग 34200 रुपए ) और दूसरा वेरिएंट 6GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ आएगा जिसकी कीमत 3599 युआन लगभग 38200 रुपए हैं | और इस स्मार्टफोन का तीसरा वेरिएंट 8GB रैम 256GB वेरिएंट के साथ आएगा जिसकी कीमत 3999 युआन ( लगभग 41000 रुपए ) हैं |



स्पेसिफिकेशन-

Xiaomi Mi Mix 2S लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आएगा जिसकी 4 कोर को 1.8GHz और 4 कोर को 2.8GHz पर क्लॉक किया गया हैं | इस स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लांच किया  गया हैं जिसमे पहला वेरिएंट 6GB रैम 64GB स्टोरेज के साथ आएगा, दूसरा वेरिएंट 6GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ आएगा | और इस स्मार्टफोन का तीसरा वेरिएंट 8GB रैम 256GB वेरिएंट के साथ आएगा | और इस स्मार्टफोन में स्टोरेज को बढ़ाने का ऑप्शन नहीं दिया गया हैं | 
                     
इस स्मार्टफोन में 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो कि 5.99 इंच की एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले दी गयी हैं जिसका रेसुलेशन  2160x1080 पिक्सेल और डेंसिटी 403ppi हैं | और इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले पर गोरिल्ला गिलास 4 का प्रोटेक्शन दिया गया हैं |

इस स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल रियर कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिसमे प्राइमरी कैमरा F/1.8 का 12MP का हैं और सेकेंडरी कैमरा F/2.4 अपर्चर 12MP का हैं और इसके साथ इसमें ड्यूल पिक्सेल ऑटो फोकस और ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश  दिए गए हैं | इसके ड्यूल रियर कैमरे में 4-एक्सिस OIS, 2x ऑप्टिकल जूम, जियो-टैगिंग, टच फोकस, पैनोरमा, एचडीआर फेस डिटेक्शन जैसे कैमरा फीचर दिए गए हैं और इससे 4K वीडियो, 120FPS की 720 पिक्सेल की स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड की  सकती हैं | और सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इसमें F/2.0 अपर्चर  5MP का कैमरा सेंसर दिया गया हैं |

कनेक्टिविटी के लिए इन स्मार्टफोन्स में ड्यूल नैनो सिम स्लॉट दिए गए हैं जोकि 4G volte के साथ आता हैं | इसके साथ इसमें ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, वाई-फाई हॉटस्पॉट, वाई-फाई डायरेक्ट, माइक्रो यूएसबी 2.0, टाइप सी रिवर्स कनेक्टर, 3.5mm ऑडियो जैक, एफएम रेडियो दिए गए हैं | और इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, कंपास सेंसर्स आदि मिलेंगे हैं । और फिंगरप्रिंट सेंसर इसके रियर पैनल पर दिया गया हैं | 

 Xiaomi Mi Mix 2S का वजन 191 ग्राम डायमेंशन 150.9x74.9x8.1mm हैं | और ये स्मार्टफोन्स MIUI 9.5 बेस्ड एंड्राइड ओरिओ 8.0 के साथ आता हैं |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें