शुक्रवार, 10 नवंबर 2017

Alcatel ने भारत लांच किये दो नए बजट स्मार्टफोन्स


चीनी कम्पनी टीसीएल की सबसिडरी कंपनी Alcatel ने भारतीय बाजार में अपने दो बजट स्मार्टफोन A5 LED और A7 लॉन्च कर दिए हैं | इनकी बिक्री 10 नवंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी हैं | इस स्मार्टफोन खासियत इसके बैकपैनल  में लगा एलईडी फ्लैश मोडयूल हैं जोकि ग्लो करता हैं | जिसको हटाकर इसकी जगह पर बैटरी पैक  सकते हैं | इस स्मार्टफोन की कीमत 12999 रुपए हैं और लॉन्चिंग ऑफर में इसके साथ 3100mAH का पावर प्लस बैटरी मोड कवर जायेगा जिसकी कीमत 3999 रुपए हैं |

Alcatel A5 के स्पेसिफिकेशन- Alcatel A5 LED में 5.2 इंच की एचडी एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई हैंजिसका रेसुलेशन 720x1280 पिक्सेल और डेंसिटी 282ppi हैं |मीडियाटेक MT6753 1.5 GHz ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया  हैं | और इसके साथ इसमें 3GB रैम और 16GB स्टोरेज दे गए हैं जिसे माइक्रो एसडी कार्ड मददत से 32GB तक बढ़ा सकते हैं | इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 दिया गया हैं |



इस स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर 13MP का ऑटोफोकस ड्यूलटोन एलईडी फ्लैश रियर कैमरा दिया गया हैं | और 5MP का कैमरा दिया गया हैं | जोकि फुलएचडी में वीडियो बना सकता हैं | इसमें जियो-टैगिंग, टच फोकस, फेस डिटेक्शन, पैनोरमा, एचडीआर जैसे कैमरे मोड दिए हैं |

इस स्मार्टफोन मे डयूल हाईब्रिड(नैनो+नैनो) सिम 4G दिए गए हैं | कनेक्टिविटी  इसमें  ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस/ए जीपीएस, माइक्रो यूएसबी 2.0 (ओटीजी), 3.5mm ऑडियो जैक, वाई-फाई, वाई-फाई डायरेक्ट, वाई-फाई हॉटस्पॉट दिए गए हैं | और इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर,एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर आते हैं | और फिंगरप्रिंट सेंसर इसके फ्रंट पैनल पर दिया  हैं | इसमें 2800mAH  बैटरी दी गयी हैं | और  स्मार्टफोन  डायमेंशन 146x72.10x7.7mm हैं | 

Alcatel A7 के स्पेसिफिकेशन- Alcatel A7 में इसमें एंड्राइड Nougat 7.0  गया हैं |  स्मार्टफोन की खासियत ये हैं की इसमें अपने साथ की पाँचों उंगलियों के अलग अलग फिंगरप्रिंट अलग अलग ऐप के लिए सेट कर सकते हैं जिससे डायरेक्ट उन एप्स को खोल सकते हैं | इस स्मार्टफोन की कीमत 13999 रुपए हैं |




 Alcatel A7 में 5.5 इंच की फुलएचडी एलसीडी  आईपीएस डिस्प्ले दी गई हैंजिसका रेसुलेशन 1080x1920 पिक्सेल और डेंसिटी 401ppi हैं | इसमें f/2.0 अपर्चर का 16MP का फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया हैं | और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा एलईडी के साथ दिया गया हैं | जोकि फुलएचडी में वीडियो बना सकता हैं | इसमें जियो-टैगिंग, टच फोकस, फेस डिटेक्शन, पैनोरमा, एचडीआर जैसे कैमरे मोड दिए हैं |

मीडियाटेक MTK6750T 1.5 GHz ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया  हैं | और इसके साथ इसमें 4GB रैम और 32GB स्टोरेज दे गए हैं जिसे माइक्रो एसडी कार्ड मददत से 32GB तक बढ़ा सकते हैं | इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड Nougat  दिया गया हैं | कनेक्टिविटी की लिए इस स्मार्टफोन में डयूल(नैनो+माइक्रो) सिम 4G दिए गए हैं | और  इसमें  ब्लूटूथ 4.2 , जीपीएस/ए जीपीएस, एनएफसी, माइक्रो यूएसबी 2.0 (ओटीजी), 3.5mm ऑडियो जैक, वाई-फाई, वाई-फाई डायरेक्ट, वाई-फाई हॉटस्पॉट दिए गए हैं |

इस स्मार्टफोन में 4000mAH की फ़ास्ट चार्जिंग बैटरी दी गई हैं | इस स्मार्टफोन का वजन 165gm और डायमेंशन 152.7x76.5x9mm हैं | और इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर,एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर आते हैं | और फिंगरप्रिंट सेंसर इसके रियर पैनल पर दिया  हैं |  




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें