शुक्रवार, 10 नवंबर 2017

फ्लिपकार्ट ने लांच किया ड्यूल कैमरे वाला स्मार्टफोन


ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने स्मार्टफोन मार्किट में भी एंट्री कर ली हैं | फ्लिपकार्ट ने अपना नया स्मार्टफोन बिलियन कैप्चर प्लस भारतीय बाजार में लांच कर दिया  हैं | फ्लिपकार्ट का कहना हैं कि फ्लिपकार्ट  बिलियन कैप्चर प्लस मेड फॉर इंडिया ब्रांडिंग के तहत लांच जायेगा | और इस स्मार्टफोन को इंडिया में डिजाइन और बनाया गया हैं | 15 नवंबर से इस स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर शुरू जाएगी | और ब्लैक और डेजर्ट गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा |

इस स्मार्टफोन के 3GB रैम 32GB स्टोरेज की कीमत 10999 रुपए और 4GB रैम 64GB स्टोरेज की कीमत 12999 रुपए रखी गई हैं |




स्पेसिफिकेशन- बिलियन कैप्चर प्लस में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 625 ओक्टा कोर 2.0GHz  प्रोसेसर 506 GPU के साथ दिया गया हैं और इसके साथ ही इसे 3GB रैम 32GB स्टोरेज और 4GB रैम 64GB स्टोरेज के दो वेरिएंट  लांच किया जायेगा | जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मददत से 128GB तक बढ़ा सकते हैं | और इसके साथ ही कंपनी स्मार्टफोन खरीदने पर अनलिमिटेड सिक्योर क्लाउड स्टोरेज दे रही हैं | कम्पनी ने इस स्मार्टफोन में एंड्राइड Nougat 7.1.2 दिया हैं और एंड्राइड Oreo के अपग्रेड का वादा किया हैं |   

इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गए हैं जिसका रेसुलेशन 401ppi हैं जिसे 2.5D कर्व ड्रैगनटेल गिलास से प्रोटेक्शन  दी गई हैं |  

इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया हैं | जिसमे एक कैमरा 13MP(RGB सेंसर) और एक 13MP(मोनोक्रोम) कैमरे साथ डुअलटोन एलईडी  फ्लैश  गई हैं कंपनी दावा की इसमें सुपर नाईट मोड और बोकेह इफ़ेक्ट जैसे कैमरे मोड भी हैं और इस स्मार्टफोन में बोकेह इफ़ेक्ट के लिए RGB और मोनोक्रोम दोनों सेंसर्स का इस्तेमाल करता हैं | और इसके साथ इससे 720p की स्लो मोशन वीडियो  रिकॉर्ड कर सकते हैं | इसके साथ ही इसमें 8MP का  फ्रंट कैमरा दिया |   

इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल हाइब्रिड सिम 3G, 4G Volte, ब्लूटूथ वाई-फाई, वाई-फाई हॉटस्पॉट, वाई-फाई डायरेक्ट, और फ़ास्ट चार्जिंग के लिए यूएसबी  टाइप सी पोर्ट दिया गया हैं | इसके साथ ही इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर,एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप,कम्पास सेंसर, हॉल सेंसर दिये गये हैं | और फिंगरप्रिंट सेंसर इसके रियर पैनल पर दिया गया हैं |

इस स्मार्टफोन में 3500mAH की बैटरी दी  गई हैं जिसके साथ कंपनी ने दावा किया हैं कि ये स्मार्टफोन 2 दिन बैटरी बैकअप देगा और साथ ही 15 मिनट कि चार्जिंग पर 7 घंटो का बैटरी बैकअप देगा | इस स्मार्टफोन का डायमेंशन 153x76.5x8.5mm  और वजन 176gm हैं |

सर्विस के लिए फ्लिपकार्ट ने F 1 इन्फो सोलूशन्स कि पेन इंडिया सर्विस लिमिटेड  सपोर्ट करेगी, जोकि अब फ्लिपकार्ट के स्वामित्व में हैं | कंपनी  दावा हैं इस स्मार्टफोन कि सर्विस लिए देश के 125 से अधिक शहरो में 130 सर्विस सेंटर होंगे |











कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें