शनिवार, 11 नवंबर 2017

जिओनी M7 पॉवर स्मार्टफोन को भारत में 15 नवंबर लॉन्च करने वाली हैं


चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी जिओनी 15 नवंबर को अपना नया स्मार्टफोन M7 पॉवर लांच करेगी | इस स्मार्टफोन कि खासियत  इंच की 18:9 की डिस्प्ले और 5000mAH कि बैटरी हैं | इस स्मार्टफोन सबसे पहले चीनी बाजार में लॉन्च किया गया था |



जिओनी M7 पॉवर के स्पेसिफिकेशन- जिओनी M7 में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 435  ऑक्टा-कोर प्रोसेसर जिसको 1.4 GHz पर क्लॉक किया गया हैं | ये स्मार्टफोन 4GB रैम 64GB स्टोरेज के साथ आएगा जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मददत से 256GB तक बढ़ा सकते हैं | इस स्मार्टफोन में एमिगो 5.0 आधारित एंड्राइड Nougat 7.1.1 दिया जायेगा | 

इस स्मार्टफोन में 6 इंच की 18:9 रेशियो कि एचडी 720x1440 पिक्सेल आईपीएस डिस्प्ले दी हैं जिसकी डेन्सिटी 268 पीपीआई हैं | इस स्मार्टफोन में 13MP का रियर ऑटोफोकस कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया हैं | जोकि फुलएच डी वीडियो  बनाने में सक्षम हैं | इसके साथ ही 8MP का फ्रंट कैमरा हैं | 


 जिओनी M7 में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल नैनो सिम 3G, 4G वोएलटीई   के साथ आता हैं उसके साथ ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी 2.0, माइक्रो यूएसबी(ओटीजी), और 3.5mm जैक आएंगे | सेंसर्स की बात करे तो इसमें Proximity Sensor, Accelerometer Sensor, Digital Compass, Magnetometer, Gyro Scope Sensor आदि मिल सकते हैं | और फिंगरप्रिंट सेंसर इसके रियर पैनल पर दिया गया हैं |  इस स्मार्टफोन का वजन 187gm और डायमेंशन 156.30x75.60x8.60mm होगी | और इसमें 5000mAH की बैटरी दी गयी हैं | 

चीन में इसकी कीमत 1999 युआन (लगभग 20000 रुपए) थी तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत 20000 रुपए के आस-पास होने चाहिये | भारतीय बाजार में इसकी सीधी टक्कर वीवो  V7, हॉनर 9i, ओप्पो F5 से होगी |






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें