मंगलवार, 30 जनवरी 2018

HMD ग्लोबल ने Nokia 3310 का 4G वेरिएंट लांच किया

HMD ग्लोबल ने फीचर 4G फ़ोन्स की बढ़ती मांग को देखते हुए अपने सबसे लोकप्रिय फीचर फ़ोन Nokia 3310 को 4G  के साथ लॉन्च कर दिया हैं | इस फीचर फ़ोन को चीन की वेबसाइट पर लिस्टेड किया गया हैं | और अब ये फ़ोन वाई-फाई और हॉटस्पॉट के साथ आएगा | लेकिन इस फीचर फ़ोन की भारतीय बाजार में लॉन्चिंग को कोई भी जानकारी नहीं मिली हैं |  
                  Nokia 3310 4G के स्पेसिफिकेशन- Nokia 3310 में 2.4 इंच की टीएफटी डिस्प्ले दी गयी हैं जिसका रेसुलेशन 240x320 और डेंसिटी 167ppi हैं | इसी के साथ इस फ़ोन में 2MP का कैमरा एलईडी फ़्लैश  दिया गया हैं जोकि जियो-टैगिंग के साथ आता हैं | और इस फ़ोन में सेकेंडरी कैमरा नहीं दिया गया हैं | 
                       इस फ़ोन में 256MB की रैम और 512MB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी हैं जिसको माइक्रो एसडी कार्ड से 64GB तक बढ़ा सकते हैं | कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में सिंगल माइक्रो सिम का सपोर्ट दिया गया हैं जोकि 4G के साथ आती हैं इसके साथ इसमें ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, वाई-फाई हॉटस्पॉट और माइक्रो यूएसबी 2.0 दी गयी हैं | और इस फ़ोन में 1200mAH की रिमूवेबल बैटरी दी गयी हैं जिसके साथ कंपनी दावा करती हैं की ये फ़ोन 12 दिनों का स्टैंडबाय बैकअप देगा | इस फ़ोन का वजन 88 ग्राम और डायमेंशन 117x52.4x13.4mm हैं | 

अगर भारतीय बाजार में ये फीचर फ़ोन लांच होता हैं तो इस फ़ोन की सीधी जियोफ़ोन से होगी |   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें