बुधवार, 31 जनवरी 2018

जियो ने पेश किये 4 नए बूस्टर डेटा प्लान


रिलायंस जियो ने चार नए डेटा एंड-ऑन प्लान पेश किये हैं जिनको जियो कुछ दिनों पहले जानकारी दी थी | कंपनी के ये बूस्टर डेटा प्लान 11 रुपए से लेकर 101 रुपए तक के हैं | इन प्लान्स का फायदा ग्राहक हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद कर सकते हैं | 
                         11 रुपए के बूस्टर प्लान के तहत ग्राहको को 400 एमबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा और हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद ग्राहकों को 64kbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी | जिसकी वैलिडिटी ग्राहकों के प्लान पर निर्भर होगी | 
                         22  रुपए के बूस्टर प्लान के तहत ग्राहको को 1 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा और हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद ग्राहकों को 64kbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी | जिसकी वैलिडिटी ग्राहकों के प्लान पर निर्भर होगी |
                        51 रुपए के बूस्टर प्लान के तहत ग्राहको को 3 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा और हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद ग्राहकों को 64kbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी | जिसकी वैलिडिटी ग्राहकों के प्लान पर निर्भर होगी | 
                           101 रुपए के बूस्टर प्लान के तहत ग्राहको को 6 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा और हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद ग्राहकों को 64kbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी | जिसकी वैलिडिटी ग्राहकों के प्लान पर निर्भर होगी |
                          और इन बूस्टर प्लान्स की वैलिडिटी ग्राहकों के डेटा प्लान पर निर्भर करेगी यानि की अगर आपके प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की हैं तो आपके बूस्टर प्लान की वैलिडिटी भी 70 दिनों की होगी | 

    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें