मंगलवार, 13 मार्च 2018

Honor ने अपना नया स्मार्टफोन Honor 7C लांच किया


चीनी समार्टफोन मेकर कंपनी Honor नेअपने नये स्मार्टफोन Honor 7C लांच कर दिया हैं । Honor 7C को कंपनी ने अपने प्रोसेसर के साथ लांच न करके इस बार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया हैं । फीचर देखने में ये स्मार्टफोन कंपनी के Honor 7X के जैसा लग रहा हैं और ये स्मार्टफोन फेस लॉक अनलॉक फीचर के साथ आता हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अभी चीन लांच किया हैं और भारतीय बाजार नें इसकी लॉंचिंग के बारे में कुछ कहा नही जा सकता हैं ।

इस स्मार्टफोन के 3GB रैम 32GB स्टोरेज की कीमत 899 युआन (लगभग 9200 रुपए) और 4GB रैम 64GB रैम की कीमत 1299 युआन (लगभग 13300 रुपए) हैं | 

स्पेसिफिकेशन-

Honor 7x में 5.99 इंच की 18:9 कि फुल एचडी प्लस आईपीएस(IPS) एलसीडी डिस्प्ले दी गयी हैं | जिसका रेसुलेशन 1080x2160 और डेंसिटी 407ppi हैं | जिस पर गोरिल्ला गिलास का प्रोटेक्शन दिया गया हैं | 
                         
इस स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया हैं जिसमे प्राइमरी कैमरा 13MP का और सेकेंडरी कैमरा 2MP का दिया गया हैं जोकि एलईडी फ्लैश और फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आते हैं | जिसमे एचडीआर, जिओ टैगिंग, टच फोकस, फेस डिटेक्शन, पैनोरमा जैसे कैमरे मोड दिये गये हैं | और सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया हैं जोकि फेस अनलॉक फीचर से लेस हैं | 
                       
इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 450 1.8GHz ओक्टा कोर प्रोसेसर एड्रेनो 506 GPU के साथ दिया गया हैं | ये स्मार्टफोन 3GBरैम 32GB स्टोरेज और 4GB रैम 64GB स्टोरेज के साथ आता हैं | जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की से 256GB तक बढ़ा सकते हैं | 
                             
इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल हाइब्रिड सिम 4G Volte, ब्लूटूथ 4.1,वाई-फाई, वाई-फाई हॉटस्पॉट, वाई-फाई डायरेक्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट दिया गया हैं | इसके साथ इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर,एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप,कम्पास सेंसर, दिये गये हैं | और फिंगरप्रिंट सेंसर इसके रियर पैनल पर दिया गया हैं | 
                       
इस स्मार्टफोन की डायमेंशन 158.3x76.7x7.8mm और वजन 164 ग्राम हैं | इस स्मार्टफोन में 3000mAH की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गयी हैं | और इस स्मार्टफोन में EMUI 8.0 बेस्ड एंड्राइड ऑरिओ 8.0 दिया गया हैं |    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें