गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018

Vivo V7 की कीमतों में हुई परमानेंट कटौती


चीनी स्मार्टफोन नगर कंपनी Vivo ने अपने लेटेस्ट सेल्फी बेस्ट स्मार्टफोन Vivo V7 पर डिस्काउंट दिया है |  इस स्मार्टफोन कंपनी ने कुछ ही समय पहले लॉन्च किया गया था | उस समय इस स्मार्टफोन की कीमत 18990 रूपय रखी गई थी लेकिन अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमतों में 2000 रुपए की परमानेंट कटौती कर दी हैं | जिसके तहत इस स्मार्टफोन को 16990 रुपए में खरीदा जा सकता हैं | इस स्मार्टफोन को इच्छुक ग्राहक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से खरीद सकते हैं | 

स्पेसिफिकेशन-

Vivo V7 में 5.7 इंच 18:9 रेश्यो की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी दी गई हैं जिसके डेंसिटी 282ppi और रेसुलेशन 720x1440 पिक्सल हैं | इस स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 450 ओक्टा कोर 1.8GHz प्रोसेसर 506 GPU के साथ दिया गया हैं और इसके साथ ही इसे 4GB रैम 32GB स्टोरेज के वेरिएंट लांच किया गया हैं | जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मददत से 256GB तक बढ़ा सकते हैं और इस स्मार्टफोन में माइक्रो एसडी कार्ड के लिए डेडिकेटेड स्लॉट दिया गया हैं | 
                                           
इस स्मार्टफोन में F/2.0 अपर्चर का 16MP का रियर दिया गया हैं जोकि फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ आता हैं जिसमे फेस ब्यूटी, पोट्रैट मोड, टाइम लेप्स, अल्ट्रा एचडी प्रोफेशनल मोड, एचडीआर पैनोरमा जैसे कैमरा फीचर दिए गये हैं | इसके साथ इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए F/2.0 अपर्चर का 24MP का फ्रंट कैमरा हैं |
                                            
इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल नैनो सिम स्लॉट दिए हैं जोकि 4G Volteसपोर्ट  आते हैं इसी के साथ इसमें ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, वाई-फाई हॉटस्पॉट, वाई-फाई डायरेक्ट, माइक्रो यूएसबी 2.0, यूएसबी( ओजीटी ), 3.5mm ऑडियो जैक दिए गये हैं | इसके साथ ही इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर,एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप,कम्पास सेंसर दिये गये हैं | और फिंगरप्रिंट सेंसर इसके रियर पैनल पर दिया गया हैं |
                                             
इस स्मार्टफोन का वजन 139gm और डायमेंशन 149.3x72.8x7.9mm होगी | और इसमें 3000mAH की बैटरी दी गयी हैं | और ये स्मार्टफोन फनटच ओएस 3.2 आधारित एंड्राइड Nougat 7.1.2 के साथ आता हैं |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें