मंगलवार, 9 जनवरी 2018

Vodafone ने अपने प्रीपेड डेटा प्लान बदलाव, वैलिडिटी को बढ़ाया



देश की दूसरी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने अपने कुछ प्रीपेड डेटा प्लान्स में बदलाव किया हैं जिसके बाद ये प्लान्स पेश किये गए हैं | इसके तहत कंपनी ने अपने 458 रुपए और 509 रूपए वाले डेटा प्लान्स में बदलाव किया हैं और इन डेटा प्लान्स की वैलिडिटी को बढ़ा दिया हैं | 

वोडाफोन में 458 रुपए वाले प्लान मे अब 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी और 509 रुपए वाले डेटा प्लान में 91 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी | इन प्लानो को वोडाफोन ने लगभग सभी 4G सर्किलो जैसे मुंबई, तमिनलाडु, चेन्नई आदि में लागू कर दिया हैं लेकिन अभी कुछ सर्किलो जैसे बिहार, आंध्र प्रदेश  पुराने ही प्लान लागू कर रखे हैं | 

इन प्लान्स के तहत ग्राहकों को 458 रुपए में 1GB 3G/4G डेटा प्रतिदिन मिलेगा जिसके साथ अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी व रोमिंग कॉल्स मिलेगी इसी के साथ 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेंगे | जिसकी वैलिडिटी 84 दिनों की होगी | और 509 रुपए वाले प्लान  ग्राहकों को 1GB 3G/4G डेटा प्रतिदिन मिलेगा जिसके साथ अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी व रोमिंग कॉल्स मिलेगी इसी के साथ 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेंगे जिसकी वैलिडिटी 91 दिनों की होगी | 

आप इसी तरह की गैजेट से जुडी हुई जानकारी के लिए हमारे Facebook Page Tech Buddy  को Like और Share कर सकते हैं |


   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें