शनिवार, 6 जनवरी 2018

Samsung ने 7 इंच का अपना नया टैब Samsung Galaxy Tab A 7.0 लॉन्च किया

साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर कंपनी Samsung ने अपना नया टैब Samsung Galaxy Tab A 7.0 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया हैं | इसकी खरीद पर रिलायंस जिओ ने 2000 रुपए का कैशबैक ऑफर दे रही हैं | ऑफर  यूजर को 299 से अपने कनेक्शन को रिचार्ज करना होगा जिससे 12 महीने के बाद 800 रुपए का कैशबैक मिलेगा और अगला कैशबैक 1200 रुपए का जिओ के रूप में रिलायंस जिओ के वॉलेट में क्रेडिट हो जायेगा | इस टैब को आप रिटेल शॉप और ई कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न दोनों से 9500 रुपए में खरीद सकते हो |  

Samsung Galaxy Tab A 7.0 के स्पेसिफिकेशन- इस टैब में 7.0 इंच की WXGA TFT डिस्प्ले दी गयी हैं | जिसका रेसुलेशन 1280x800 हैं | इसमें F/2.2 अपर्चर का 2MP का फिक्स्ड फोकस CMOS सेल्फी कैमरा दिया हैं और F/2.2 अपर्चर का 5MP का CMOS कैमरा सेंसर फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ दिया गया हैं | जोकि एनिमेटेड GIF. पैनारोमा मोड, एचडीआर जैसे मोड़े  आता हैं | 
                         इस टैब में 1.5GHz का ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया हैं | जोकि 1.5GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ आता हैं | जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मददत से 200GB तक बढ़ा सकते हैं | इसी के साथ इस टैब में किड्स मोड का इस्तेमाल किया गया हैं | सैमसंग का कहना हैं की ये एजुकेशनल कंटेंट प्रदान करता हैं खासकर बच्चो के लिए ये फीचर डाला गया हैं | 
                       कनेक्टिविटी के लिए इस टैब में सिंगल 4G सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, वाई-फाई जीपीएस, वाई-फाई हॉटस्पॉट, वाई-फाई डायरेक्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो यूएसबी 2.0 दिया हैं | सेंसर में इसमें एक्सेलेरोमीटर दिया गया हैं | इसमें 4000mAH की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गयी हैं | जोकि इंटरनेट यूसेज वाई-फाई पर 11 घंटो का बैकअप देती हैं, LTE मोड पर 9 घंटो को बैटरी बैकअप देती हैं | इस टैब का वजन 289 ग्राम और डायमेंशन 186.9x108.8x8.7mm हैं | 

आप इसी तरह की गैजेट से जुडी हुई जानकारी के लिए हमारे Facebook Page Tech Buddy  को Like और Share कर सकते हैं |    


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें