मंगलवार, 23 जनवरी 2018

Redmi Note 4 4GB रैम 64GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती


भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले और सबसे ज्यादा प्रसिद्ध Xiaomi Redmi Note 4 के 4GB रैम 64GB वेरिएंट की कीमतों में फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल के तहत कटौती हो गयी हैं | Redmi Note 4 के 4GB रैम 64GB वेरिएंट की कीमत 12999 रुपए हैं लेकिन आप इस स्मार्टफोन को 10999 रुपए में खरीद सकते हैं | और इसी के तहत आप इस स्मार्टफोन नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं | 

Xiaomi Redmi Note 4

Redmi Note 4 में 5.5 इंच की फुल एचडी एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले दे गयी हैं जिसका रेसुलेशन 1080x1920 पिक्सेल और रेसुलेशन 401ppi हैं और जिस पर गोरिल्ला गिलास का प्रोटेक्शन दिया गया हैं |  इसमें F/2.0 अपर्चर का 13MP रियर कैमरा एलईडी फ़्लैश PDAF ऑटोफोकस के साथ दिया गया हैं जिससे 120 FPS की स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं| और सेल्फी के लिए इसमें F/2.0 अपर्चर का 5MP का कैमरा सेंसर दिया गया हैं |  
                           Redmi Note 4 में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 625 2.0Ghz ओक्टा कोर का प्रोसेसर और एड्रेनो 506 GPU दिया गया हैं | और इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता हैं | जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मददत से 256GB बढ़ाया जा सकता हैं |
                           कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में ड्यूल नैनो हाइब्रिड सिम दिए गए हैं जोकि 4G volte के साथ आता हैं इसके साथ इसमें ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई, वाई-फाईहॉटस्पॉट, वाई-फाई डायरेक्ट, माइक्रो यूएसबी 2.0, 3.5mm ऑडियो जैक दिए गए हैं | और इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, कंपास आदि मिलेंगे हैं और फिंगरप्रिंट सेंसर इसके रियर पैनल पर दिया गया हैं |    
                            इस स्मार्टफोन में 4100mAH की बैटरी दी गए हैं जिसके साथ ये स्मार्टफोन 25 घंटो का टॉक टाइम देता हैं | इस स्मार्टफोन का वजन 150  ग्राम डायमेंशन 151x76x8.5mm हैं | और ये स्मार्टफोन MIUI 9 बेस्ड एंड्राइड Nougat के साथ आता हैं | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें