रविवार, 28 जनवरी 2018

Energizer ने लांच किया एंड्राइड मार्शमैलौ पर चलने वाला फीचर फ़ोन

Energizer ब्रांड की कंपनी Avenir टेलीकॉम ने भारतीय बाजार में अपना नया फीचर फ़ोन Energizer Hardcase H240S को लांच कर दिया है । फीचर फोन की खास बात यह है कि यह फोन 4जी कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसी के साथ यह फीचर फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 पर काम करता है । Energizer Hardcase H240S IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है जिसका मतलब यह है कि यह फोन धूल व पानी रेसिस्टेंट है और 30 मिनट तक 1.2 मीटर पानी में भी रहे पर भी इस फोन को कोई नुकसान नहीं होगा । कंपनी का कहना हैं  इस फ़ोन को एंटी शॉक मटेरियल से बनाया गया हैं इसलिए इस फ़ोन पर गिरने या शॉक का कोई फर्क नहीं पड़ेगा |  

स्पेसिफिकेशन

इस फीचर फोन में 2.4 इंच कि QVGA TFT डिस्प्ले दी गई है जिसका रेसुलेशन 240x320 पिक्सेल और डेंसिटी 167ppi है | फोटोग्राफी के लिए इस फोन में सोने का 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है जोगी एलईडी फ्लैश के साथ आता है और इसमें जियो टैगिंग कैमरा फीचर दिया गया है और इस फोन में आपको वीडियो कॉलिंग के लिए सेकंडरी कैमरा नहीं मिलता है ।
                             इस फोन में MideaTek MT6737M क्वाड कोर 1.1 गीगाहर्ट्ज़ का प्रोसेसर और माली T720MP2 जीपीयू दिया गया है और इसी के साथ इस फोन में 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसको माइक्रोएसडी कार्ड से 32GB तक बढ़ा सकते हैं ।
                                 कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल नैनो हाइब्रिड सिम स्लॉट दिए गए हैं जोकि 4जी एलटीई को सपोर्ट करते हैं इसके साथ इसमें ब्लूटूथ 4.0, वाईफाई, वाईफाई हॉटस्पॉट, जीपीएस, A जीपीएस, माइक्रो यूएसबी 2.0, FM रेडियो, 3.5mm ऑडियो जैक दिए गए हैं और अगर सेंसर में इसमें एक्सेलेरोमीटर दिया गया हैं |
                                 इस फोन में 2000mAH की लिथियम आयन बैटरी दी गई है । इस फ़ोन का वजन 256 ग्राम और डायमेंशन 132x56x18.5 mm है | जिसके साथ कंपनी दावा करती हैं की ये फ़ोन 12 घंटो का टॉक टाइम और 9.5 दिनों का स्टैंडबॉय टाइम देगा |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें