मंगलवार, 12 दिसंबर 2017

डाटा वॉर के चलते Idea ने उतरा अपना नया प्लान


टेलीकॉम कंपनी Idea डाटा वॉर के चलते जिओ के मुलाबले के लिए अपना नया प्लान लांच कर दिया हैं | इस प्लान में लोकल व एसटीडी कॉल्स और डाटा पर फोकस किया गया हैं | इस प्लान के तहत ग्राहकों को 309 रुपए से रिचार्ज करना होगा जिसमे ग्राहकों को प्रतिदिन 1GB 4G डाटा मिलेगा साथ ही अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल मिलेगी और इसमें फ्री आउटगोइंग रोमिंग शामिल हैं | और इसके साथ ग्राहकों को 100SMS प्रतिदिन भी मिलेंगे |

Idea के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की हैं | इसके साथ ही अगर ग्राहक इस प्लान को अपने अकाउंट My Idea App के जरिये लेते हैं तो उनको 1GB एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा और ये डाटा उसी वैलिडिटी पीरियड में मान्य होगा | इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स में कुछ कंडीशन भी हैं जिसके तहत ग्राहकों को प्रतिदिन 250 मिनिट और हफ्ते में 1000 मिनिट मिलेगी | कॉल्स की लिमिट ख़तम हो जाने पर 1 पैसा प्रति सेकंड की दर से चार्ज लगेगा | इसी के साथ ग्राहक सिर्फ 100 यूनिक नंबर पर ही कॉल्स  सकते हैं | 

अगर टेलीकॉम कंपनी Airtel और जिओ के प्लान्स को देखा जाये तो उनमे अनलिमिटेड कॉल में किसी प्रकार की कोई लिमिट नहीं लगा रखी हैं | जिससे अधिक कॉल्स करने वाले ग्राहकों के लिए Airtel और जिओ के प्लान्स ज्यादा फायदेमन्द हो सकते हैं | Idea के 309 वाले प्लान का सीधा मुकाबला जिओ के 309 वाले प्लान होगा | वो बात अलग हैं की जिओ के प्लान की वैधता 49 दिनों की हैं |  यानि इस प्लान में आपको 49GB डाटा मिलेगा |     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें