शनिवार, 16 दिसंबर 2017

Idea ने किये 357 रुपए के प्लान में बदलाव, दे रहा हैं अब 2GB प्रतिदिन डेटा


दूरसंचार सेवा कंपनी Idea ने अपने 357 रुपए वाले प्लान में कुछ बदलाव किया हैं | जिसके तहत कंपनी ने इस प्लान में 2GB डेटा दी रही हैं | इस प्लान में कंपनी पहले 1.5GB डेटा देती थी | ये बदलाव कंपनी ने और कंपनियो के बाद किये हैं | अब इस प्लान में कंपनी प्रतिदिन 2GB डेटा दी रही हैं जिसकी वैधता 28 दिनों की हैं | जो कुल मिलाकर 56GB डेटा होता हैं | जिसके साथ यूजर को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी व नेशनल रोमिंग मिल रही हैं | जिसके साथ प्रतिदिन 100 SMS मिल रहे हैं | 

इस प्लान को फ़िलहाल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पेश किया गया हैं | जिसके पुरे देश में लागू करने की उम्मीद हैं | यदि इस प्लान को My Idea App या वेबसाइट से रिचार्ज करवाते हैं तो इसके साथ आपको 1GB एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा | इस प्लान में बाकि सभी सर्किलों में फ़िलहाल 1.5GB डेटा प्रतिदिन मिल रहा हैं |

इस प्लान में भी आईडिया ने  लिए कंडीशन दे रखी हैं की इस प्लान में प्रतिदिन 250 व हफ्ते में 1000 लोकल, एसटीडी मिनिट मिलेगी | इसी के साथ कंपनी अपनी पोस्टपेड यूजर के लिए निर्वाणा प्लान पेश किये थे जिनमे ग्राहकों को 399 रुपए से लेकर 2999 रुपए के प्लान पेश किये गए थे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें