मंगलवार, 26 दिसंबर 2017

क्रिसमस के बाद रिलायंस जिओ ने लॉन्च किया नया सरप्राइस ऑफर


रिलायंस जिओ का ट्रिपल कॅश बैक ऑफर 25 दिसंबर को खत्म हो गया हैं | जिसकी तारीख को 2 बार बढ़ाया गया था | लेकिन क्रिसमस के बाद रिलायंस जिओ ने फिर एक बार सरप्राइस ट्रिपल कॅशबैक ऑफर पेश किया हैं | रिलायंस जिओ का ये ऑफर पिछले ट्रिपल कॅशबैक ऑफर से कुछ कुछ मिलता हैं | इस ऑफर के तहत 399 या इससे ज्यादा का रिचार्ज करने पर यूजर को 3300 रुपए का कैशबैक मिलता हैं | 

इस ट्रिपल कॅशबैक ऑफर के तहत आपको 399 या उससे ज्यादा  रिचार्ज करना होगा | इसके बदले रिलायंस जिओ आपको 400 रुपए का मायजिओ कैशबैक वाउचर देगा | जिसमे आपको 50 रुपए के 8 वाउचर होंगे | इसी के साथ आपको 300 रुपए का कैशबैक मिलेगा जोकि आपको जिओ के पार्टनर वॉलेट अमेज़न पे, एक्सिस पे, फ्री रिचार्ज, मोबिकविक, पेटम, फोनपे पर ले सकते हैं | और इसी के साथ आपको 2600 रुपए के डिस्काउंट कूपन मिलेगा जिसके लिए रिलायंस जिओ ने ई कॉमर्स कंपनियों के साथ साझेदारी की हैं और इन कूपन की वैलिडिटी 15 जनवरी 2018 तक की होगी |

इन कूपन का इस्तेमाल आप शॉपिंग के लिए कर सकते हैं | इन शॉपिंग कूपन के साथ आप जूमकार पर 20 फीसदी या 1000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा | OYO से होटल रूम बुकिंग पर आपको 30 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा और 50 फीसदी OYO मिनी कैशबैक मिलेगा | इसी के साथ पेटीएम के इलेक्ट्रॉनिक्स मॉल पर 1000 रुपए तक की शॉपिंग करने पर आपको 2000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा | बिग बिस्किट से काम से काम 600 रुपए की शॉपकिंग करने पर 20 फीसदी और जियोनी से काम से काम 1500 रुपए की शॉपिंग करने पर 300 का कैशबैक मिलगा | और Yatra.com से फ्लाइट टिकट लेने पर 1000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा |

आप इसी तरह की गैजेट से जुडी हुई जानकारी के लिए हमारे Facebook Page Tech Buddy  को Like और Share कर सकते हैं |  
  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें