बुधवार, 25 अक्तूबर 2017


जिओ को टक्कर देने के लिए अब वोडाफोन भी अब मैदान में आ गए हैं | अब उसने माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर सस्ता 4G स्मार्टफोन भारत अल्ट्रा 2 लांच कर दिया हैं | यह वोडफोन का सबसे सस्ता फ़ोन होगा जिसकी प्रभावी कीमत 999 रुपए होगी | वोडाफोन का कहना हैं की वो इस स्मार्टफोन को नवंबर तक मार्किट में उतार देगी | 

माइक्रोमैक्स ने डावा किया हैं की माइक्रोमैक्स भारत 2 अल्ट्रा मात्र  999 रुपए में ग्राहक का हो जायेगा | लकिन वास्तव में इस कीमत 2899 रुपए हैं | इसके लिए कंपनी 1900 रुपए का कैशबैक देने की बात कर रहे हैं जिसके तहत फ़ोन की कीमत 999 रुपए रह जाएगी | इसके लिए ग्राहक को काम-से-काम 150 रुपए का 36 महीनो तक रिचार्ज करना होगा जिसके बाद पहले 18 महीनो के बाद 900 रुपए का कैशबैक दिया जायेगा और 36 फिर 36 महीनो के पूरा होने के बाद 1000 रुपए  कैशबैक दिया जायेगा | और कैशबैक की राशि वोडाफोन के m-paisa वॉलेट में आएगी |

माइक्रोमैक्स भारत 2 अल्ट्रा स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन 
माइक्रोमैक्स भारत 2 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो स्मार्टफोन 4 इंच की WVGA डिस्प्ले के साथ आएगा जिसका रेसुलेशन 480x800 पिक्सेल होगा और इसमें 1.3 Ghz का स्पेडट्रम का क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 512MB रैम के साथ आएगा | और इसमें 4GB की इंटरनल स्टोरेज भी होगी | कैमरा के बात करे तो इसमें 2MP का रियर और 0.3MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा और ये फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलौ पर चलेगा और इस फ़ोन में 1300mAH की बैटरी होगी | जिसका वजन 120gm होगा | 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें